बलरामपुरः फर्जीवाड़ा करने वाले 11 जालसाज गिरफ्तार, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम
बलरामपुर, अमृत विचार। पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है, जिसमें जाति, निवास और जन्म प्रमाण पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड को भी फर्जी तरीके से बनाया और अपडेट किया जा रहा था। इस मामले में 11 जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। इन जालसाजों की पहचान सिद्धार्थ सरोज, मिथुन तिवारी, रमेश तिवारी, गिरिजेश चौधरी, महेन्द्र मिश्रा, दिनेश पाठक, प्रदीप यादव, संतोष गुप्ता, सुनील यादव, शिवचरन यादव और विनोद गिरि निवासी सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है।
इन जालसाजों ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने और आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए एक व्यक्ति से 55,000 रुपये में लैपटॉप सहित पूरा सेटअप खरीदा था। इन लोगों ने एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से कई लोगों से संपर्क साथ कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था। पूछताछ में चोरों ने बताया कि अभियुक्तों ने फर्जी प्रमाण पत्र और आधार कार्ड बनाने के लिए नेटिव नाम के एप्लीकेशन का उपयोग किया था।
पुलिस ने इस मामले में विभिन्न प्रकार के लेपटॉप, प्रिंटर, बेब-कैम, की-बोर्ड, वाई-फाई डिवाइस, आई स्कैनर, फिंगर प्रिंट स्कैनर, लमिनेशन मशीन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर थाना हरैया में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए थे। मामले की विवेचना के दौरान फर्जीवाड़े से जुड़े सभी जालसाजों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में इन लोगों ने अपना गुनाह भी कुबूल किया है। सभी लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया है।
यह भी पढ़ेः प्रयागराज से आ रही ट्रेन में लगी आग, त्रिवेणी एक्सप्रेस में पहियों से निकला धुआं, जान बचाने को कूदे यात्री
