Ayodhya News : महाकुंभ के कारण दुकानों से उर्वरक गायब, एक बोरी यूरिया के लिए दर दर भटक रहे किसान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का असर किसानों की खेती पर भी पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था लुंज पुंज होने के कारण सरकारी हो या निजी दुकानों तक उर्वरक नहीं पहुंच पा रहे। एक बोरी यूरिया के लिए किसान दर-दर भटकने को मजबूर है।

महाकुंभ शुरू हुए लगभग 35 दिन बीतने को है। इस बीच जो भी उर्वरक दुकानों पर मौजूद थी किसानों ने अपनी उपयोगिता के लिए उठा लिया। स्नानार्थियों की भारी भीड़ और वाहनों के लगे हर मार्ग पर जाम के चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। नतीजा लगभग महीना भर से कोई रैक उर्वरक की जनपद में नहीं आ पाई। यही रोना निजी दुकानदारों का भी है जो उर्वरक से हाथ खड़ा कर रहे है।

सोहावल हो या बड़ागांव क्षेत्र की सहकारी समितियों से उर्वरक गायब है। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र के मुताबिक, जिले में अब तक लक्ष्य से 33 फीसदी यूरिया की ज्यादा आपूर्ति हो चुकी है। किसानों को सलाह है कि वह नैनो यूरिया का प्रयोग करे। रैक दो दिन पहले ही आई है, जल्दी ही मार्ग उपलब्ध होते ही सहकारी समितियों तक पहुंच जाएगी। 

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : महापौर गिरीशपति बोले, भारतीय ज्ञान परंपरा हजारों वर्ष पुरानी

संबंधित समाचार