Barabanki News : जमीन पैमाइश कर लौट रही राजस्व टीम को किसानों ने रोककर किया हंगामा
Barabanki, Amrit Vichar : कोठी थाना क्षेत्र के माझियावां गांव में विवादित जमीन पर पानी टंकी निर्माण को लेकर मंगलवार को राजस्व टीम पैमाइश करने को पहुंची थी। मगर पैमाइश से असंतुष्ट किसान राजस्व टीम की गाड़ी को घेरकर सही माप पर अड़ गए। काफी देर तक रास्ता रोककर बहस और हंगामा करते रहे। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं कर रहा। वहीं मामले में एसडीएम हैदरगढ़ ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि कानूनगो ने इसकी पुष्टि की है।
कोठी थाना क्षेत्र के मझियावां गांव में पानी टंकी निर्माण के लिये जमीन की पैमाइश करने को लेकर छह फरवरी को भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के युवा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने मांग की थी। उनका कहना है कि टंकी का निर्माण गाटा संख्या 194 बंजर भूमि पर प्रस्तावित है। मगर गाटा संख्या 196 की भूमि पर निर्माण कराया जा रहा है। उनका कहना है कि बीते दिनों यहां पर एक व्यक्ति द्वारा लगाया गया पालेसर भी प्रशासन ने जबरन हटवा दिया। इस बाबत मंगलवार को तहसील हैदरगढ़ के क्षेत्रीय कानूनगो उमेश कुमार साहू और चार लेखपालों टीम संबंधित भूमि की पैमाइश करने पहुंची थी।
पैमाइश करके लौटते समय मझियावां बाजार के पास युवा किसान नेता अपने दर्जनों समर्थकों के साथ टीम की गाड़ी के पास पहुंच गए और भूमि की दोबारा पैमाइश कराने की मांग करने लगे। उनका कहना था कि पानी टंकी का निर्माण बजंर में है या नंबर में। टीम यह साफ करे। यह वाद विवाद और हंगामा काफी देर तक चला। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हालांकि अमृत विचार वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वहीं एसडीएम हैदरगढ़ शम्स तरबेज खां का कहना है कि राजस्व टीम पैमाइश के लिए भेजी गई थी। मगर रास्ते में गाड़ी रोककर वाद विवाद होने की जानकारी अभी उन्हें नहीं मिली है। यदि वीडियो वायरल हुआ है तो उसका संज्ञान लेकर कार्रवाई जरूर की जाएगी। सरकारी कार्य में कोई भी बाधा नहीं पहुंचा सकता। वहीं कानूनगो उमेश कुमार साहू ने किसान नेता अगुवाई में गाड़ी रोकने का पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आलाधिकारियों के संज्ञान में मामला लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Ballia News : दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
