Ballia News : दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Ballia: गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई तक जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई और दोनों ट्रेन को रुकवा कर उनकी सघन तलाशी ली गयी। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने  बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे सूचना प्राप्त हुई कि बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन में बम है। उन्होंने बताया कि इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को बलिया रेलवे स्टेशन और दादर एक्सप्रेस ट्रेन को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की सघन तलाशी ली गयी।

हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। राजकीय रेलवे पुलिस के गोरखपुर स्थित नियंत्रण कक्ष के अनुसार, दोनों रेल गाड़ियों को सघन जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं होने के बाद उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। निरीक्षण अभियान की वजह से दोनों रेलगाड़ियां लगभग तीन घंटे के विलंब से रवाना हुईं। 

यह भी पढ़ें- Balrampur News : भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह ने 80 दिन में पदयात्रा कर की रामेश्वरम में पूजा अर्चना

 

संबंधित समाचार