पीलीभीत: सुसाइड का प्रयास...रेप पीड़िता ने थाने के गेट पर पी लिया पेट्रोल, पुलिस के फूले हाथ-पांव
बरखेड़ा, अमृत विचार। प्रेमी की खातिर विवाहिता ने अपने पति को छोड़ दिया। इसके बाद डेढ़ साल तक प्रेमी ने यौन शोषण किया और शादी से इन्कार कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि दुष्कर्म पीड़िता ने बरखेड़ा थाना गेट पर पहुंचकर खुदकुशी करने की कोशिश कर डाली। उसने थाना गेट पर ही पेट्रोल पी लिया और भीतर पहुंची। महिला को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
क्षेत्र की एक विवाहिता की ओर से एसपी के आदेश पर बरखेड़ा थाने में मंगलवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसके पति के दोस्त रंपुरा नत्थू गांव निवासी विकास ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद पति को छुड़वा भी दिया। शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। दो बार गर्भपात भी कराया, मगर शादी नहीं की। डेढ़ साल तक यौन शोषण चलता रहा। बीते दिनों आरोपी ने शादी करने से साफ इन्कार कर दिया। विरोध करने पर मारपीट की। 18 जनवरी को मामले की शिकायत की गई थी लेकिन उस वक्त सुनवाई नहीं हुई। पुलिस ने मामले में एसपी के आदेश पर 18 फरवरी की दोपहर में एफआईआर दर्ज कर ली। आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी कि दोपहर बाद दुष्कर्म पीड़िता थाना गेट पर पहुंची और उसने पेट्रोल का सेवन कर लिया। इसके बाद वह थाने पहुंची और उसकी कुछ देर में तबियत बिगड़ गई। महिला के पेट्रोल पीने का पता चलते ही थाना परिसर में खलबली मच गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मी महिला को बरखेड़ा सीएचसी ले गए।वहां से प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने बताया कि महिला ने थाने में पेट्रोल नहीं पिया है। वह बाहर से ही पेट्रोल पीकर थाने आ गई थी। इसकी जानकारी लगते ही उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। इस मामले में पूर्व में ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई पुलिस कर रही है। पीड़िता आरोपी से शादी कराना चाहती है। पुलिस से भी शादी कराने की बात कह रही थी। पुलिस अपने स्तर से विधिक कार्रवाई कर रही है। महिला की हालत खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: गुरमीत के खर्च हुए पांच लाख, मिला..11 दिन सेफ हाउस की कैद और बेड़ियां...
