बरेली: शादी में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। शादी समारोह के दौरान लाइसेंसी पिस्टल ने हर्ष फायरिंग करने वाले दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दरोगा दीपक नागर ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो की जांच में पुलिस ने पाया कि बहेड़ी थाने के ग्वारी गांव निवासी अमर सिंह की शादी 16 जनवरी को प्रेमनगर थाने के जवाहर नगर निवासी शशिभान की बेटी से थी। समारोह का आयोजन मिनी बाईपास स्थित एक होटल में किया गया था। फायरिंग करने वालों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान का प्रयास कर रही है। यदि लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की गई होगी तो गिरफ्तारी के बाद शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: मीट कारोबारी समेत 8 लोगो पर FIR, फर्जी दस्तावेज तैयार कर मांगे थे 10 लाख की रंगदारी
