बरेली: जिला अस्पताल रोड पर हटाया अतिक्रमण, सामान जब्त करने पर भड़के दुकानदार, जमकर नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाया। सामान जब्त करने पर दुकानदारों ने विरोध किया और टीम की दुकानदारों से जमकर नोकझोंक हुई।

राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह की अगुवाई में दोपहर में टीम कुतुबखाना पुल के नीचे जिला अस्पताल के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची। टीम को देखकर फड़ वाले और वाहनों पर दुकान लगाने वाले इधर-उधर चले गए लेकिन अस्पताल की बाउंड्रीवाल पर जूते-चप्पल की दुकानें नहीं हटीं।

इसकी वजह से सड़क पर जाम लगा था। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी थी। बाइक सवारों का निकलना भी मुश्किल हो रहा था। इस पर टीम ने सामान जब्त कर नगर निगम के वाहन में डालना शुरू कर दिया। इस पर दुकानदारों ने विरोध किया। टीम ने हिदायत देते हुए कुछ दुकानदारों का सामान वापस किया तो सभी शांत हुए।

ये भी पढ़ें- बरेली: शादी में हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार