तीसरी किस्त को लेकर हज आजमीन में संशय, हज कमेटी ने अभी तक नहीं बताई राशि, पासपोर्ट जमा करने की अंतिम तारीख खत्म

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हज कमेटी ने आजमीन को मैसेज दिया था कि वह हर हाल में 18 फरवरी तक अपना पासपोर्ट हज कमेटी उत्तर प्रदेश कार्यालय लखनऊ में जमा कर दें लेकिन हज कमेटी ने आजमीन को ये नहीं बताया कि अंतिम और तीसरी किस्त उन्हें कितनी देनी है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने महाराष्ट्र के आजमीनों के लिए 3 लाख, 21 हजार 150 रुपये का पैकेज निर्धारित किया है। इसी प्रकार बिहार के लिए 4 लाख, 11 हजार, 600 रुपये का पैकेज दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश के हज आजमीन कितना रकम देंगे, ये अभी तय नहीं है जबकि आजमीन के पासपोर्ट जमा करा लिए गये हैं। हज आजमीन ने बताया कि पहली किस्त 1 लाख 30 हजार 600 रुपये और दूसरी किस्त 1 लाख, 42 हजार रुपये जमा कर चुके हैं। 

कानपुर में हज आजमीन को हज करने का तरीका बताने के लिए ट्रेनिंग भी शुरु हो चुकी है लेकिन तीसरी किस्त को लेकर आजमीन परेशान हैं। ऐसा समझा जाता है कि उत्तर प्रदेश के हज आजमीन के लिए 3.5 लाख से 4 लाख के मध्य पूरा खर्च लगेगा। हज कमेटी उत्तर प्रदेश के पूर्व मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर अब्दुल कबीर, सरदार खां का कहना है कि पासपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार को निकल चुकी है, हो सकता है कि पासपोर्ट जमा करने की तिथि बढ़ा दी जाए।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: इंडिगो ने कोलकाता की फ्लाइट को मंजूरी मांगी...इसलिए की गई थी बंद

 

संबंधित समाचार