अतिथियों के स्वागत को तैयार रहेगा कानपुर, पर्यटकों को भटकने की जरूरत नहीं, रहने व भोजन की होगी सारी जानकारी
कानपुर, अमृत विचार। अतिथि आपका स्वागत है। कानपुर आएंगे तो आपको ठहरने और भोजन के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। आपको इन सुविधाओं को पाने के लिए सहूलियत रहेगी।
पर्यटकों को खाने-पीने, ट्रैवेल ऑपरेटर्स, शौचालय और रास्ते में ही कहीं ठहरने में दिक्कत न हो इसके लिए पर्यटन विभाग पूरी जानकारी अपने पोर्टल पर उपलब्ध कर रहा है। इसके लिए शहर आने से पहले ही शहर आने वाले रास्ते में पड़ने वाले छोटे-छोटे ढाबों को जोड़कर पर्यटन विभाग अपने पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाएगा, ताकि शहर आते वक्त रास्ते में उन्हें शौचालय से लेकर खाने-पीने और ठहरने तक की व्यवस्था मिल सके। इसकी तैयारी चल रही है।
पर्यटकों को तो सुविधा हो ही सकेगी, इसके साथ ही व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस पर कार्य कई चरणों में होगा। पहले चरण में शहर में प्रवेश और और निकासी के मुख्य मार्गों को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसके लिए डाटा जुटाना भी शुरू कर दिया गया है। जितने भी शहर से हाईवे गुजर रहे हैं, उन सभी को इससे जोड़ा जाएगा। उसके बाद अगले चरण में इन प्रमुख मार्गों से जुड़े मार्गों को इससे जोड़ा जाएगा।
जुटाई जा रहीं जानकारी
पर्यटन विभाग इसके लिए रास्ते में पड़ने वाले ढाबे, बारातघर, होटल, गेस्ट हाउस, और टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स की जानकारी जुटा रहा है। विभाग ने इसको लेकर कानपुर से लखनऊ, फतेहपुर, घाटमपुर और कन्नौज के रास्ते में पड़ने वाले क्षेत्रों का सर्वे करना शुरू कर दिया है। पोर्टल पर इस रूट पर जो भी सुविधाएं होंगी, वह दर्ज कर दी जाएंगी। जिससे पर्यटकर या कानपुर आने वाले लोग पोर्टल पर जाकर इन सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पोर्टल पर पंजीकृत होंगे
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी डॉ. अर्जिता ओझा ने बताया कि पर्यटन नीति 2022 के अंतर्गत समस्त टूर एंड ट्रैवेल ऑपरेटर्स बारातघर, गेस्ट हाउस, ढाबों को पंजीकृत होंगे। यूपी पोर्टल से जुड़ने के लिए पहले इन्हें पर्यटन विभाग को आवेदन करना होगा। विभाग इन सभी की जानकारी इकट्ठा करेगा। पूरा प्रारूप पर्यटन निदेशालय भेजेगा। जहां पर इनके विस्तारीकरण, संपत्ति कर सुविधा और प्रोत्साहन राशि देकर इन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि इनका पंजीकरण कराया जा सके। कागजी कार्रवाई में परेशानी आने पर विभाग इनका सहयोग भी करेगा।
