Kanpur में नून नदी की सफाई में शामिल होंगे 58 गांव, मनरेगा के तहत ग्रामीणों को मिलेगा काम, ये ग्राम पंचायतें होंगी शामिल...
कानपुर, अमृत विचार। नून नदी की मनरेगा से सफाई करायी जाएगी। इसमें छह हजार ग्रामीणों को काम मिलेगा। सफाई कार्य के लिए शिवराजपुर, कल्याणपुर और चौबेपुर ब्लॉक के 58 गांवों को चिह्नित किया गया है। ग्राम पंचायतें प्रस्ताव तैयार करने में जुट गई हैं। अधिकारी सर्वे करके अंतिम रिपोर्ट बना रहे हैं। एक सप्ताह में मास्टर प्लान शासन को भेजा जाएगा।
शिवराजपुर ब्लॉक के मद्दूपुर और रामपुर रुरुआ ग्राम पंचायत के बीच स्थित कन्हैया ताल बिठूर के रमेल गांव तक करीब 51 किलोमीटर लंबी नून नदी की सालों से सफाई नहीं हुई है। औद्यौगिक केमिकल और गांवों के कचरे से पट चुकी नदी का स्वरूप नाले जैसा हो गया है। एनजीटी की सख्ती के बाद नदी का ड्रोन सर्वे कराया गया था। इसमें सामने आया कि करीब 16 किलोमीटर क्षेत्र में कई स्थानों पर ग्रामीणों ने रास्ता बनाने के लिए नदी को पाटने की कोशिश की है, तो कई जगह पेड़-पौधों से जंगल जैसी स्थिति बन गई है। नदी में ठोस कचरा जमने से पानी ब्लॉक होने की समस्या भी है।
इन गांवों के श्रमिकों को मिलेगा काम
मद्दुपुर, रामपुर रनुवा, गजफ्फरपुर, कुंवरपुर कुकरे, गोरारा, लक्ष्मनपुर, बखरिया, नागा नवादा, बाकरगंज, अभयपुर, गौरी अभयपुर, कासामऊ, जगतपुर एकधरा, जगदीशपुर, करियनपुरवा, गुरैनी, ईशेपुर शिवराजपुर, निवादा महासरन, अजराली, दरियापुर शिवराजपुर, मदैया, उदैतपुर, वराजपुर, गोविंदपुर, रतनपुर, शाहपुर मलहा, संभरपुर मिश्रन, देदूपुर, शानपुर, इंदलपुर शिवराजपुर, एकधरा, मरियानी, जरारी, नोनहा नरसिंह, नोनहा कलान, पीपरी, गुरैया, प्रेमपुर, बदनपुर, मरखरा, मकरंदपुर शिवराजपुर, तमशाह, पुरागानु, भिखारीपुर, बूधनपुर, जिंदा पुरवा, गरहेवा महाराजपुर, राखी पुरवा, चौधरीपुर, पैगुपुर बांगर, संदीनपुरवा, भिराया, बैकनपुर, लवकुश नगर, बिठूर।
निचली गंगा सिंचाई विभाग करेगा निगरानी
नून नदी की सफाई का प्रस्ताव मनरेगा के तहत तैयार किया जा रहा है। काम की निगरानी की जिम्मेदारी निचली गंगा सिंचाई विभाग की रहेगी। विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि तकनीकी रिपोर्ट का इंतजार है।
