Kanpur में चाचा और भतीजी के फंदे से लटके मिले थे शव: 15 फरवरी को आनी नाबालिग की बारात, एक दिन पहले मौत को लगाया गले

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सजेती थानाक्षेत्र के डुहरू गांव के खंडहर में फंदे से लटकते मिले प्रेमी युगल के शव की शिनाख्त गुरुवार को चाचा भतीजी के रूप में हुई है। नाबालिग की शादी 15 फरवरी को थी। इससे पहले 14 फरवरी को वह प्रेमी के साथ शादी के कुछ घंटों पहले गायब हो गए। दोनों को उनका प्यार खत्म होता देख वेलेंटाइन डे के दिन एक ही फंदे से लटककर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। पहचन के बाद जब इसका खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। दोनों के परिजनों को इनके प्रेम संबंधों की जानकारी हुई तो नाबालिग की शादी तय कर दी थी। गोदभराई, बरीक्षा भी हो चुकी थी। दोनों के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शिनाख्त की। इस दौरान परिजन फूट-फूटकर कर रोते बिलखते रहे।

घाटमपुर के एक गांव में रहने वाले पुताई कारीगर ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी की 15 फरवरी को शादी थी। शादी से एक दिन पहले 14 फरवरी की दोपहर को बेटी ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक बेटी के घर नहीं लौटी तो उन्होंने दूर के रिश्तेदार पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने युवक के परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

जिस पर उन्होंने बेटी की शादी कैंसिल कर दी। बुधवार को दोनों के शव घर से 20 किमी दूर डुहरू गांव के खंडहर में एक ही फंदे से लटकते हुए मिले थे। गुरुवार को दोनों के परिजन ने पोस्टमार्टम में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर घटना का जिम्मेदार ठहराया। नाबालिग की माता पिता ने नाबालिग बेटी को ढूंढने में कोई सहयोग न करने का गंभीर आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। दोनों के परिजनों ने एक दूसरे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सजेती इंस्पेक्टर कमलेश राय के अनुसार शुक्रवार को दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

मई 2024 में दोनों की हुई थी मुलाकात 

23 वर्षीय युवक के परिजनों ने बताया कि मई 2024 में उसकी बहन की शादी थी। जिसमें नाबालिग का परिवार भी शामिल हुआ था। दोनों रिश्तेदारी में चाचा भतीजी लगते थे। इस दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई। धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने पर दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने एक साथ जीने-मरने की कसम खाई। इस बीच परिजनों को प्यार की जानकारी हुई तो चाचा-भतीजी का रिश्ता प्यार में बाधक बन गया।

दोनों के परिजन ने रिश्तों की दुहाई देकर अलग-अलग रहने के लिए कहा। लेकिन वह दोनों चोरी छिपे मिलते रहे। युवक की मां ने जब ज्यादा दबाव डाला तो वह गुजरात काम करने चला गया। वहीं इधर नाबालिग के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। लेकिन दोनों ने अपना प्यार समाप्त होता देख, बड़ा कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें- Unnao: परिजन साथ जीने में बने रोड़ा तो प्रेमी जोड़े ने चुनी मौत, फंदे पर लटकते मिले दोनों के शव, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार