बरेली: पांच साल की नौकरी में बनवा ली डेढ़ करोड़ की कोठी, बीइओ पर लगे गंभीर आरोप
बरेली, अमृत विचार। बीईओ अवनीश प्रताप की नौकरी महज पांच साल पुरानी है। कासगंज में पहली तैनाती पर तीन साल रहने के बाद बरेली में दूसरी तैनाती हुई है। उनके खिलाफ पेंशन संबंधी मामले लटकाने की भी कई शिकायतें हैं।
बीईओ के खिलाफ शिकायत करने वाले प्रधानाध्यापक इलियास के मुताबिक उनके मई और अप्रैल के वेतन के दो लाख रुपये रुके हुए थे जिसे जारी करने के लिए बीएसए ने आदेश कर दिया था, लेकिन बीईओ फिर भी बार-बार रिश्वत की मांग कर रहे थे।
प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया कि पांच साल की नौकरी में ही अवनीश प्रताप ने कर्मचारी नगर में करीब 1.5 करोड़ की कोठी बनवा ली है। उनके कई प्लाट भी हैं। कई शिक्षकों की ओर से उनके खिलाफ स्कूलों को मिलने वाली ग्रांट में दस प्रतिशत की मांग करने की शिकायत की जा चुकी है।
बीएसए संजय सिंह ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बीईओ के विरुद्ध शासन को लिखा जाएगा। उनके खिलाफ शासन कार्रवाई करेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: युवक की हत्या करने के मामले में दो लोगों को उम्रकैद, कोर्ट ने लगाया 60 हजार का जुर्माना
