कासगंज : अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का अधिवक्ताओं ने किया विरोध
कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आव्हान पर कासगंज बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता अधिनियम में सरकार द्वारा संशोधन लाए जाने का कड़ा विरोध किया। अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र पाल सिंह बैस ने कहा अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है। सरकार अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन कर अधिवक्ताओं की आवाज को दबाना चाहती है। अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम का ड्राफ्ट बनकर तैयार है फिर भी उत्तर प्रदेश सरकार अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू नहीं करना चाहती है। अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का सभी अधिवक्ता विरोध करते हैं। विरोध के बाद भी अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन किया तो आंदोलन उग्र होगा। 25 फरवरी को पूरे प्रदेश के अधिवक्ता संघ अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन के विरोध में पूर्ण रूप से कार्य से विरत रहेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान महासचिव चेतन चौहान, श्याम सुंदर सोलंकी, गिरजा शंकर दुबे, शिवकुमार चौहान, मोहम्मद रफीक, कौशलेंद्र प्रताप सिंह,शिवम सिंह, रवि वाष्णेय, योगेंद्र सिंह, धारा सिंह, सचिन विक्रम सिंह, शिवम सोलंकी, शिवम चौहान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज : निर्माणाधीन लेंटर गिरा, मलबे में दबकर महिला की मौत
