लखीमपुर खीरी : प्रधान पद पर अंबारा से रितेश, लौकाही से राधा देवी और ओदारा से रामविलास चुनाव जीते

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शुक्रवार को मतगणना के बाद घोषित किया गया परिणाम

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों के रिक्त पड़े उप प्रधान पदों पर मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई, जिसमें विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत अंबारा से  रितेश श्रीवास्तव, ईसानगर विकासखंड की ग्राम पंचायत लौकाही से राधादेवी और नकहा की ग्राम पंचायत ओदारा से राम विलास ने अपने प्रतिदंंदियों को हराकर जीत हासिल की। 

अंबारा के ग्राम प्रधान बने रितेश, 612 मतों के अंतर से जीता चुनाव
मूड़ा सवारान। जिले में ग्राम पंचायतों के तीन रिक्त पदों पर 19 फरवरी को मतदान हुआ था। शुक्रवार को विकास खंड मुख्यालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना कराई गई। विकास खंड बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंबारा में छह माह से रिक्त पड़े ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे। मतगणना में मृतक प्रधान रामपाल श्रीवास्तव के पुत्र रितेश श्रीवास्तव को 891 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सोहनलाल को 279 मत प्राप्त हुए। इस तरह रितेश श्रीवास्तव ने 612 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। ग्राम पंचायत के हुए उपचुनाव में प्रधान पुत्र रितेश श्रीवास्तव पर ग्रामीणों ने भरोसा जताकर भारी बहुमत के साथ विजय बनाया है। चुनाव अधिकारियों ने जीते सदस्य को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

रितेश की जीत की घोषणा के बाद गांव में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया रंग गुलाल उड़ाया और मिठाइयां बांटी। रितेश ने बताया कि इस जीत का श्रेय उनके पिता रामपाल श्रीवास्तव को ही जाता है जिन्होंने सरल स्वभाव सादगी और विनम्रता के साथ पद का निर्वहन किया। जीत के बाद से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।  ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लौकाही में राधा देवी ने 158 मतों से जीत हासिल की। रिटर्निंग आफिसर अभय कुमार सागर ने उन्हें प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान बीडी प्रदीप कुमार चौधरी के अलावा सीओ पीपी सिंह, थाना ईसानगर, खमरिया और धौरहरा का पुलिस बल मौजूद रहा। विकासखंड नकहा की ग्राम पंचायत ओदारा से राम विलास ने अपनी जीत दर्ज कराई। उन्होंने प्रतिद्वंदी पूनम देवी को 193 वोटों से पराजित किया। रामविलास को 933 और पूनम देवी को 740 वोट मिले। 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शहर और मैगलगंज के दो घरों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार