पीलीभीत: HDFC बैंक की नौकरी छोड़ी और करने लगे कबूतरबाजी...पुलिस ने तीन और भेजे जेल...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजों पर शिकंजा कसने का क्रम जारी है। पुलिस ने अब तीन और फर्जीवाड़ा करने वाले धंधेबाजों को जेल भेज दिया है। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किया गया है। एएसपी विक्रम दहिया ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर खुलासा किया। ये भी स्पष्ट किया कि अभी जालसाजों के खिलाफ अभियान जारी है।

बीते दिनों  विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर विभिन्न थानों में 12 एफआईआर दर्ज की गई थी। इससे पहले से ही लाइलेट्स संचालकों की जांच चल रही है। पूरनपुर कोतवाली में दर्ज एक इसी तरह के मुकदमे में कार्रवाई करते हुए माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम मथना जप्ती के रहने वाले हरजिंदर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया। इसके पास से फोन, लैपटाप, बरामद किया। एक अन्य इसी तरह के मुकदमे में वांछित माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी डॉ.रजविंदर उर्फ राजा उर्फ राजपाल सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह की गिरफ़्तारी गजरौला पुलिस द्वारा की गई। इसी तरह से गजरौला थाने में दर्ज किए गए मुकदमे में फरार चल रहे ग्राम नवदिया सुलतानपुर निवासी दलजीत सिंह पुत्र जसवंत सिंह को गजरौला पुलिस ने गिरफ्तार किया। शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एएसपी ने खुलासा किया। जिसके बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

बैंक की नौकरी छोड़ ठगी करने लगा हरजिंदर
पुलिस के अनुसार आरोपी हरजिंदर सिंह 2018 से 2023 तक एचडीएफसी बैंक में क्लर्क /मैनेजर के पद पर पीलीभीत, खुटार, पूरनपुर में कार्यरत रहा। 2023 में नौकरी छोड़ दी और शील्ड क्राफ्ट फाइनेंशियल एडवाइजर एवं ट्रैवल्स पूरनपुर नाम से फर्म संचालित करने लगा। वह एजेंटों के माध्यम से विदेश जाने वाले व्यक्तियों के फर्जी तरीके से एफडी, बैंक लिमिट, खाता आदि तैयार कर मोटी रकम ऐंठता था। उसके मोबाइल व लैपटॉप से बरामद दस्तावेजों के सत्यापन में सभी कागजात कूटरचित पाए गए। अभी भी प्रक्रिया चल रही है।

विदेश में अच्छी नौकरी का झांसा देकर करते थे ठगी
गजरौला पुलिस द्वारा पकड़कर जेल भेजे गए आरोपी डॉ.राजेंदर सिंह उर्फरजविंदर सिंह उर्फ राजा उर्फ राजपाल सिंह और दलजीत सिंह भी शातिर ठग निकले। चह अपने साथी कमलजीत सिंह, दीप संधू और अफलाक अहमद उर्फ अहमद की मदद से लोगों को बड़े देशों में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ठगते थे। इसके बाद छोटे देशों में टूरिस्ट वीजा पर भेजकर वहां घुमाते रहते थे। जब तक पीड़िता पैसा देते रहते थे तब तक नए देश का फर्जी वीजा दिखाकर उसने ठगी की जाती रहती थी। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने राइन ओवरसीज इमिग्रेशन इलाइट सेंटर में काम करने वाले परमजीत सिंह निवासी ग्राम भैरोखुर्द थाना माधोटांडा और हरप्रीत सिंह औजला निवासी जरा कोठी के साथ मिलकर पूरनपुर क्षेत्र के निवासी हरप्रीत सिंह से विदेश भेजने के नाम पर 50 से 60 लाख रुपये ठग लिए थे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत विकास भवन का सबसे 'दुलारा' बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

संबंधित समाचार