Fatehpur: पिकअप में कार में मारी टक्कर...एक की मौत व आधा दर्जन घायल, हरियाणा से प्रयागराज जा रही थी
फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह भीषण का हादसा हो गया। जहां श्रद्धालुओं से भरी कार ने खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। थरियांव थानाक्षेत्र के भरतपुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने पीछे से श्रद्धालुओं से भरी खड़ी पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा उस समय हुआ जब पिकअप सवार श्रद्धालु सड़क किनारे पिकअप खड़ी कर लघुशंका व शौचक्रिया कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगते ही श्रद्धालुओं के बीच चीख पुकार शुरू हो गई।
आस-पड़ोस के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। हादसे में जसवंत नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जा रहा है कि राजस्थान से कुछ श्रद्धालु पिकअप से सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में हिस्सा लेने जा रहे थे। जैसे ही वह थरियाव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव के समीप पहुंचे की पिकअप हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस में क्षतिग्रस्त पिकअप व कार को रास्ते से हटाकर आवागमन कर दिया।
