लखीमपुर खीरी : अब पिछड़ा नहीं खीरी, विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा जिला - योगी
विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता पर विपक्ष करता है नकारात्मक टिप्पणी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता, अब खीरी पिछड़ा जिला नहीं रहा। खीरी में आज 4500 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है। यहां अब दुधवा ही नहीं, कॉरिडोर और एयरपोर्ट भी बन रहा है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को जिले में बलरामपुर ग्रुप की कुंभी चीनी मिल, कुंभी पहुंचे और बायो पॉलिमर प्लांट (बायोप्लास्टिक प्लांट) के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। पश्चात गोला में छोटी काशी के शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कॉरिडोर की आधारशिला रखी। पश्चात राजेंद्र गिरि स्टेडियम में आयोजित जनसभा स्थल से 1622 करोड़ से 371 अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। यहां जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले खीरी विकास से दूर था। इसे मलेरिया के प्रतीक के रूप में जाना था। अब खीरी विकास के साथ स्प्रिचुअल और इको टूरिज्म में आगे बढ़ रहा है। खीरी में अब रोजगार की कमी नहीं रहेगी। योगी ने कहा कि महाशिवरात्रि से पहले उनको बाबा गोला गोकर्णनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
