केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में तीमारदार को गार्डों ने पीटा, Video सोशल मीडिया पर वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित ट्रामा सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ गार्ड एक शख्स को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

आरोप है कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए पहुंचे गंभीर रूप से घायल मरीज को समय पर इलाज नहीं मिला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बाद में परिजन शव लेकर बाहर जाने लगे। गार्डों ने रोका, तो परिजन शव ले जाने पर अड़ गए। जिस पर विवाद बढ़ गया और गार्डों ने तीमारदार को पीट दिया।

ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. प्रेमराज ने बताया कि यह घटना कल की है, एक मरीज को लेकर कुछ लोग इलाज के लिए ट्रामा सेंटर आए थे, वे सभी नशे में थे। ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने देखा तो मरीज की मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने ईसीजी करने की बात कही, जिस पर तीमारदार भड़क गए और अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद गार्डों को सख्ती से निपटना पड़ा। यदि गार्ड सख्ती न करते तो वे लोग डॉक्टर पर हमला कर देते। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता

संबंधित समाचार