बरेली: कार में महिला की मिली लाश, खेत में कराहता मिला सिपाही पति
महिला की जहर देकर हत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच
बरेली/बिथरीचैपुर, अमृत विचार। फरीदापुर इनायत खां के पास पीएसी आठवीं बटालियन के सिपाही रवि की पत्नी मीनू की कार में लाश मिली और रवि खेतों में घायल हालत में कराहता मिला। पुलिस मीनू की हत्या की आशंका जताते हुए हर पहलू की जांच कर रही है।
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सिपाही रवि कुमार अपनी पत्नी मीनू (28) को कार से दवा दिलाने के लिए निकला था। कुछ देर बाद उसने अपने साथी सिपाही संजय को फोन कर बताया कि फरीदापुर इनायत में मंदिर के पीछे चार-पांच बदमाशों से उसे घेर लिया है और जल्दी तीन-चार लोग लेकर आ जाओ। संजय अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।
संजय ने पुलिस को बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो रवि की कार रोड किनारे खड़ी थी। आगे की सीट पर उसकी पत्नी मीनू बेहोश पड़ी थी और अंदर खेत से किसी के कराहने की आवाज आ रही थी। जब खेत के अन्दर जाकर देखा तो रवि पड़ा हुआ था। उन्होंने साथियों के साथ रवि को उठाकर अपनी कार में बैठाया और दोनों को नकटिया स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मीनू को मृत घोषित कर दिया।
गले में इंजेक्शन लगाकर जहर देने की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस को कार से खाली सिरिंज पड़ी मिली और मीनू के गले पर भी सिरिंज के निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसे गले में जहरीला इंजेक्शन लगाया गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराएगी।
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार कर रही है। उधर एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने जब घायल सिपाही से बात करने का प्रयास किया तो उसने सब कुछ भूलने का नाटक किया, जिससे पुलिस का शक उस पर और भी गहरा हो गया।
दो दिन पहले सिपाही ने पत्नी को पीटा था
मूलरूप से जिला रामपुर के मिलक के गांव सिहारी के रहने वाले रवि कुमार की शादी पास के गांव की ही मीनू से हुई थी। शादी के दो साल बाद रवि की पीएसी में सिपाही के पद पर नियुक्ति हो गई। उसके तीन बेटियां है। एक बेटी रवि के पास और दो बेटी अपने मामा के पास रहती हैं। पुलिस मामले की जांच प्रेम-प्रसंग के एंगल पर भी कर रही है।
वहीं पुलिस जब छानबीन करने पीएसी स्थित रवि के आवास पर पहुंची, तब वहां उसकी बेटी मोबाइल पर कार्टून देख रही थी। पुलिस ने देखा कि किचन में सब्जी चावल बने हुए थे और आटा गुथा रखा हुआ था। बेटी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले पिता ने मां की पिटाई की थी।
लूट नहीं हुई, नकदी और जेवर मिले सुरक्षित
घटना के बाद खबर फैली कि लूटपाट के दौरान जहर देकर महिला की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा ने मामले की जांच की। जांच में साफ हुआ कि महिला के बैग में रुपये और जेवर सुरक्षित मिले और कार भी पास में ही खड़ी थी। इससे लूट की आशंका को खारिज कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि सिपाही रवि की हालत में सुधार होने पर ही घटना के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। उसका सिपाही पति भी घायल अवस्था में मिला है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल सकेगा- मुकेश चन्द मिश्रा, एसपी उत्तरी
ये भी पढ़ें- Bareilly: मारपीट करने और धमकी देने वाले दूसरे समुदाय के छह युवकों पर रिपोर्ट
