Bareilly: मारपीट करने और धमकी देने वाले दूसरे समुदाय के छह युवकों पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। हजियापुर में होली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी कर रहे लोगों पर दूसरे समुदाय के युवकों ने हमला कर दिया और धमकी दी कि अगर इस बार होली मनाई तो लाशें बिछा दी जाएंगी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के कारण मोहल्ले में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। थाना बारादरी पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हजियापुर, जोगी नवादा, चकमहमूद में मिश्रित आबादी होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में आते हैं। सावन के महीने में जोगी नवादा में कई बार बवाल हुआ था। पुलिस को हालात काबू करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा था। हजियापुर निवासी लक्ष्मण, मुन्ना, शनि और आकाश शुक्रवार शाम के समय होली पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना बना रहे थे। आरोप है कि तभी मोहल्ले के अयान, सलमान, अमन, रेहान, भूरा, आलम समेत कई अन्य लोगों ने हमला बोल दिया और मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी कि होली पर कार्यक्रमों का आयोजन करने पर लाशें बिछा दी जाएंगी। मारपीट में लक्ष्मण, मुन्ना और आकाश को चोटें आईं। लक्ष्मण पक्ष के लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोग होली से पहले माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। थाना बारादरी पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: हिंदू लड़के से ब्याह कर दानिया बोली...'अम्मी मैंने जो किया उसकी जिम्मेदार तुम'

संबंधित समाचार