Bareilly: हिंदू लड़के से ब्याह कर दानिया बोली...'अम्मी मैंने जो किया उसकी जिम्मेदार तुम'
बरेली, अमृत विचार। मांग में सिंदूर भरकर हिंदू युवक से शादी करने वाली दानिया ने अपना धर्म बदल लिया है। अब उसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिसमें वो अपने मां-बाप से जान का खतरा बता रही है। दानिया का कहना है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से घर छोड़कर हिंदू लड़के से शादी की है।
दानिया ने वीडियो वायरल करते हुए कहा कि ने वह 20 साल की है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली है। वह जहां भी है खुश है और अपनी मर्जी से हिंदू युवक के साथ शादी की है। दानिया ने गुहार लगाते हुए कहा कि पिता सुहैल नियाज रजा ने जो गुमशुदगी प्रेमनगर थाने में दर्ज कराई है उसको वह वापस लें। मुझे परेशान नहीं किया जाए। पांच फरवरी को रात को आठ बजे वह अपनी मर्जी से निकली थी। अगर जान को खतरा होता है तो पुलिस और माता-पिता जिम्मेदार होंगे। दानिया ने जो किया उसके लिए उसनी अपनी मां को बड़ा जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में दानिया ने कहा कि मां की वजह से ही उसने ये कदम उठाया है। अब वह जहां भी है बहुत खुश है।
ट्रोलर्स को दिया दानिया ने जवाब
सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने पर दानिया ने कड़ा ऐतराज जाता। उसने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल कर रहे हैं, वो अपनी हरकतें बंद करें। लोगों को पहले अपने घर में देखना चाहिए कि उनके घर में बेटियां महफूज हैं कि नहीं। उनके परिवार की परवरिश में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं थी।
गुशुदगी अपहरण में तब्दील
दानिया के पिता ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पूरे मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट को अब अपहरण की धाराओं में तरमीम किया गया है। पुलिस लड़की और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें - Bareilly: रैबीज का शिकार...बिल्ली ने मारा पंजा मारा था ! अब मामूली खरोंच ने ली पांच साल के मासूम की जान
