संभल : गिड़गिड़ाता रहा पति, नहीं पसीजा पत्नी का दिल...बोली- न पति के साथ रहूंगी न प्रेमी के
पति ने छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल का दिया हवाला फिर भी नहीं मानी बीवी
बहजोई (संभल),अमृत विचार। साहब मेरी बीवी को मुझे दिला दो, यह कहकर गिड़गिड़ाता रहा पति लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा। उसने पत्नी ने पति के साथ रहने से साफ इन्कार कर दिया। परिवार परामर्श केंद्र पर पत्नी ने पति से साफ कह दिया कि तेरे साथ नहीं जाऊंगी।
पुलिस परामर्श केंद्र पर थाना संभल चौधरी सराय का मामला एक ऐसा आया जहां पति अपनी पत्नी को दूसरे से वापस दिलाने के लिए गुहार लगता रहा पर पत्नी का दिल नहीं पसीजा। पति ने एक प्रार्थना पत्र दिया था कि जिसमें कहा था कि उसके चार छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा उसकी पत्नी बिना किसी कारण के उसे व उसके बच्चों को छोड़कर एक अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है। उसके छोटे बच्चों की देखभाल करने में बड़ा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह दर्जी का कार्य करता है। उसकी पत्नी बिना कारण उसे छोड़कर चली गई है।
इसको लेकर मामला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परामर्श सुलह समझौता केंद्र पर भेज दिया। जहां पर दोनों पक्षों को सुना सुनने के बाद महिला को काफी समझाया गया। परन्तु उसने अपने पति के साथ जाने से मना किया । पति से बोली मैं तेरे साथ भी नहीं जाऊंगी और इसके साथ भी नहीं जाऊंगी। अब में किसी तीसरे के साथ रहूंगी। तू मेरा क्या कर लेगा। यह सुनकर दोनों पक्ष दंग रह गए। काउंसलर ने उन्हें समझाने का प्रयास किया परंतु महिला नहीं मानी तो पति ने अपने प्रार्थना पत्र पर किसी तरह की कार्रवाई न करने का अनुरोध किया। जिस कारण उसकी पत्रावली को बंद कर दिया गया।
ये भी पढे़ं : Sambhal: बिजली विभाग से सांसद जिया उर रहमान बर्क को बड़ी राहत, अब 7 मार्च तक देना होगा स्पष्टीकरण
