बरेली: ब्लॉक रामनगर में 23 करोड़ 87 लाख के प्रस्ताव पास, मत्री बोले- बिना भेदभाव के हो रहा विकास 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आंवला, अमृत विचार। ब्लॉक रामनगर में बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह शामिल हुए। बैठक में 23 करोड़ 87 लाख रुपये के विकास कार्य के प्रस्ताव पास किए गए।कैबिनेट मंत्री ने कहा सरकार बिना किसी भेदभाव के गांव में विकास कार्य करा रही है। सरकार सभी को एक समान शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कर रही है।

जिसके लिए गांव गांव ओवर हेड टैंक बन रहे हैं। ग्राम प्रधानों ने गांव में पाइपलाइन डालने के दौरान खुदाई करने और उसे ठीक न करने की बात कही गई, इस पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सभी ग्राम प्रधान जब तक खोदी गयी सड़क ठीक न हो जाए तब तक जल निगम को प्रमाण पत्र न दें।

कैबिनेट मंत्री ने बैठक में संबंधित अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान एसडीएम आंवला एन राम, ब्लॉक प्रमुख विजेता सिंह, मित्रपाल सिंह, बीडीओ एडीओ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bareilly: फिर होगी बारिश, इस तारीख के लिए मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

संबंधित समाचार