Kanpur: बी. फार्मा के छात्र को दुकानदार ने लोहे की रॉड से पीटा, गंभीर चोटें आईं, थाना दिवस पर SDM से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। पीएसआईटी इंजीनियरिंग कालेज के बी फार्मा छात्र को दुकानदार ने जमकर पीट दिया। छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। छात्र के पिता ने थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर एसडीएम सदर को छात्र की चोटें दिखाईं। एसडीएम ने सचेंडी पुलिस को जांच व कार्रवाई का आदेश दिया है। 

सचेंडी स्थित पीएसआईटी इंजीनियरिंग कालेज से टिकरा निवासी चंद्रकांत दुबे का 21 वर्षीय बेटा प्रखर बी फार्मा का छात्र है। रविवार को अवकाश होने के कारण प्रखर शनिवार शाम अपने साथी ओमकार यादव के साथ बाइक से घर जा रहा था कि रास्ते में भौती सर्विस रोड पर जाम लगा होने के दीक्षित वस्त्र भंडार के बोर्ड के पास से बाइक निकाल रहा था। इसका विरोध दुकान मालिक अंश दीक्षित ने किया। 

विरोध पर छात्रों को पीटा। लोहे की राड व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्रखर के पिता ने बताया कि छात्र ओमकार ने फोन कर हमले की सूचना दी और बेटे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। शनिवार को बेटे के साथ थाना दिवस में पहुंचे और चोटें दिखाकर दुकानदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम सदर ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें- पूर्व CM व सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे कानपुर: जाजमऊ में शादी समारोह में करेंगे शिरकत, भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद...

 

संबंधित समाचार