Sultanpur News : दिनेश जिलाध्यक्ष तो राम आशीष जिलामंत्री निर्वाचित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Sultanpur, Amrit Vichar: करीब ढाई दशक के लंबे अंतराल के बाद रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष और मंत्री पद का निर्वाचन हुआ। दोनों पदों के लिए सुबह 9 से शाम 3 बजे तक मतदान हुआ और मतदान के तुरंत बाद मतगणना हुई। जिसमें चुनाव अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने दिनेश उपाध्याय को अध्यक्ष और राम आशीष मौर्य को जिला मंत्री विजयी घोषित किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ का  अंतिम बार चुनाव 1998 में हुआ था। सात बार चुनाव की जगह निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया अपनाई जाती रही थी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अध्यापक भवन पर पर्यवेक्षक अमित सिंह प्रांतीय मंत्री तथा निर्वाचन अधिकारी विनय तिवारी जिलाध्यक्ष गोंडा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय सिंह जिलाध्यक्ष अयोध्या एवं प्रेम कुमार वर्मा जिला मंत्री अयोध्या तथा निर्वाचन सहयोगी राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष जौनपुर शैलेन्द्र सिंह की देख रेख में दो बूथ पर मतदान हुआ। 618 डेलीगेट में कुल 612 शिक्षक डेलीगेट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिलाध्यक्ष पद पर कुल 612 मतों में 382 मत पाकर दिनेश उपाध्याय ने रणवीर सिंह को 155 मतों से शिकस्त दी।

एक मत नोटा को पड़ा। जिलामंत्री पद पर राम आशीष मौर्य को 377 वोट मिले और वैभव भटनागर को 142 मतों से पराजित किया। जनपद में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत लगभग 7,000 शिक्षकों में से 6,180 शिक्षकों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबंध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सदस्यता ली। शिक्षकों ने इस बार उत्साह था और मतदान कर अपने पदाधिकारी का चुनाव करने की उत्सुकता। वर्तमान जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पांडेय का कार्यकाल आगामी 31 मार्च को सेवा निवृत्त होने के कारण समाप्त हो रहा है। समस्त निर्वाचन व्यवस्था उनकी देख रेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद दूबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, मांडलिक मंत्री शमीम अहमद, प्रांतीय उपाध्यक्ष मालती सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, राजीव मिश्र, राधेश्याम मौर्य, परमेंद्र सिंह, चंद्रपाल राजभर, विनय प्रजापति, अखिलेश मिश्र आदि ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष व मंत्री को माला फूल पहनाकर बधाई दी। 

यह भी पढ़ें-Bahraich fire incident : तीन मकानों में लगी आग, लाखों की गृहस्थी जलकर राख : हादसे में तीन मवेशियों की हुई मौत

संबंधित समाचार