NIVEA INDIA ने सामंथा रुथ प्रभु को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर, जानिए क्या बोलीं फिल्म अभिनेत्री?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। स्किनकेयर घरेलू ब्रांड नीविया इंडिया ने अपने नये ल्यूमिनस इवन ग्लो कलेक्शन के पेशकश के साथ दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। नीविया ने आधुनिक त्वचा की जरूरतों के हिसाब से सोच-समझकर तैयार की गई इस स्किनकेयर रेंज को एक आकर्षक टीवी विज्ञापन के ज़रिए पेश किया है,जिसमें सामंथा रूथ प्रभु नज़र आ रही हैं।

इस विज्ञापन में सामंथा की आत्मविश्वास भरी स्किनकेयर यात्रा को प्रामाणिकता के साथ दिखाया गया है।जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह सहजता से अपनी त्वचा की देखभाल करती दिखती है,और उसकी बेदाग, चमकदार चमक का एक शानदार दृश्य सामने आता है - जो इस बात को पुख्ता करता है कि नीविया, त्वचा देखभाल की श्रेणी में सबसे आगे है।

https://www.instagram.com/p/DGUpnzRIQmq/?hl=hi

इस अवसर पर अपना उत्साह साझा करते हुए सामंथा रूथ प्रभु ने कहा, मेरे और मेरे परिवार के लिए, नीविया, वर्षों से एक विश्वसनीय नाम रहा है, जिसके कारण यह साझेदारी अविश्वसनीय रूप से विशेष बन जाती है। मेरे लिए स्किनकेयर, त्वचा देखभाल के लिए निरंतर ऐसे उत्पादों को चुनना है जो त्वचा के लिए प्रभावी और कोमल हों। ल्यूमिनस इवन ग्लो रेंज इसलिए विशेष है क्योंकि यह न केवल काले धब्बे कम करती है; बल्कि विज्ञान-आधारित नवाचार के साथ त्वचा की प्राकृतिक चमक को भी बढ़ाती है।

नीविया की त्वचा देखभाल का गहरा दर्शन, जो सुंदरता के प्रति मेरे अपने दृष्टिकोण से पूरी तरह मेल खाता है, इस साझेदारी को और भी खास बना देता है। इस परिवर्तनकारी रेंज के उपयोग की मदद से मैं सभी लोगो द्वारा आत्मविश्वास के साथ अपनी चमक हासिल करने के लिए उत्साहित हूं। 

ये भी पढे़ं : अनुपम खेर ने एलन मस्क से पूछा सवाल-X अकाउंट आखिर क्यूं निलंबित किया गया

संबंधित समाचार