Abdullah Azam: अब्दुल्ला आजम खान 16 महीने बाद रिहा, जेल में रहकर बदल गया हेयर स्टाइल
रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के जेल से घर पहुंचने के बाद सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई उन्होंने जोरदार स्वागत किया। सपाई दोपहर से उनका मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क पर इंतजार कर रहे थे। 16 माह से बेटे के जेल से छूट कर आने का इंतजार कर रही मां डॉ. तजीन फातिमा और भाई अदीब आजम ने अब्दुल्ला के घर में घुसते ही गले से लगा लिया। जहां तीनों के आंसू भी छलक आए।
बता दें कि कुछ माह पहले शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोप से घिरे सपा नेता आजम खां व अब्दुल्ला आजम को पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। जिसके बाद यह मामला शासन तक पहुंचा था। इस मामले में शासन ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ल के खिलाफ जांच बैठा दी थी और दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। उसके बाद लगातार शत्रु संपत्ति सहित अन्य मामलों में लगातार सुनवाई चल रही थी। जिसके बाद 18 फरवरी 2025 को कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खां को जमानत दे दी थी। उसके बाद कागजी कार्रवाई शुरू हो गई थी। मंगलवार दोपहर को अब्दुल्ला को हरदोई जेल से रिहा कर दिया गया। दोपहर से उनके अब्दुल्ला के घर के निकट बने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क पर सपाइयों का जुटना शुरू हो गया था। करीब चार बजे घर के मोड़ पर पहुंचते ही अब्दुल्ला आजम खां जिन्दाबाद के नारे लगने लगे। चारों ओर सपा के कार्यकर्ता नजर आ रहे थे। उसके बाद उन्होंने घर में दस्तक दी। जहां मां ने उनको देखते ही गले से लगा लिया। उसके बाद अदीब आजम ने भी भाई को गले लगाया। इस दौरान मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा, जिलाध्यक्ष अजय सागर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमेंद्र सिंह चौहान, आसिम रजा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा जबीं, अनवार हुसैन, मोहम्मद सालिम, नगर पंचायत शाहबाद चेयरमैन वसीम खान, जहीरुद्दीन खान, प्रधान रजत कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हरदोई जेल में रहकर बदला हेयर स्टाइल
16 माह सात दिन हरदोई जेल में रहकर अब्दुल्ला ने अपना हेयर स्टाइल भी बदल लिया है। उनके छोटे-छोटे अंग्रेजी कट बाल हुआ करते थे। लेकिन, जेल से बाहर आने पर लोगों ने देखा कि उन्होंने बाल बढ़ाकर चोटी रख ली है और उसे हेयर बैंड से बांध रखा है। लोगों ने बताया कि अब्दुल्ला ने अरतगुल गाजी के अंदाज में अपना हेयर स्टाइल कर लिया है। उन्होंने काली सदरी और सफेद कुर्ता पायजाम पहना हुआ था।
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल रहा तैनात
16 माह सात दिन के बाद अब्दुल्ला आजम खां ने घर में पहुंचकर राहत की सांस ली। 45 मुकदमें होने के कारण उन्होने काफी लंबी लड़ाई लड़ी। जैसे-जैसे अधिवक्ता उनके एक-एक मुकदमे में जमानत करा रहे थे वैसे-वैसे ही उनके खिलाफ पुरानी फाइलें खोलकर फिर से घेराबंदी कर दी जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता तक लगातार जी तोड़ मेहनत करके उनको जेल से जमानत पर निकाल लाए।
छावनी में तब्दील हो गया था शहर
अब्दुल्ला आजम खां के जेल से आने की जानकारी मिलने के बाद जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गई थी। उसके बाद गांधी समाधि से लेकर उनके घर तक चारों ओर पुलिस ही पुलिस नजर आ रही थी। इतना ही नहीं अब्दुल्ला आजम खां को देखकर उनके समर्थकों में जोश आ गया था।
हरदोई-आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आज़म जेल से बरी
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 25, 2025
17 महीनें बाद जेल से रिहाई, हरदोई जेल में बंद थे अब्दुल्ला आज़म
रामपुर की MP/MLA कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद रिहा#abdullahazamkhan | #Hardoi | #UttarPradesh | #Video pic.twitter.com/ikJIDdMlyT
यह भी पढ़ें:-संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी: बढ़ेगा वेतन, मुख्यमंत्री योगी ने किया ऐलान, सपा पर लगाया यह आरोप
