Kanpur में तलवार लहराकर मारपीट का मामला: भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष समेत 13 पर रिपोर्ट दर्ज
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई क्रॉस रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में सराय चौराहे पर रविवार देर रात भाजपा नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर बवाल किया। इस दौरान फूड कॉर्नर लगाने वाले दुकानदार और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोपियों ने तलवार और लाठी-डंडे वहां पर लहराए। जिससे वहां पर लोगों में दहशत फैल गई। आरोपियों पर गुल्लक से रुपये लूटने का भी आरोप है। बवाल और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन अमृत विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित की तहरीर पर भाजपा नेता समेत 13 पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सराय चौराहा निवासी अमित राठौर के अनुसार वह चौराहे पर वेज कॉर्नर दुकान लगाता है। आरोप लगाया कि रविवार रात एक भाजपा नेता अपने भतीजे और अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर हूटर बजाते हुए उनकी दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंच कर भाजपा नेता ने पुराने विवाद का हवाला देकर उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें और उनके साथियों पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला बोल दिया। इस दौरान आरोपियों ने गुल्लक से रुपये भी लूट लिए। तलवार लहराने के कारण लोग इधर उधर भागने लगे। इसके बाद पुलिस के आने से पहले आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर भाजपा नेता शैलेंद्र ठाकुर, आर्यन सिंह, गुड्डू सिंह, दस अज्ञात साथी नाम पता अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
अंजाम भुगतना पड़ेगा
अमित ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जाते-जाते धमकाने लगा। बोला कि उसके साथ के लोगों ने तलवार लहराते हुए धमकी दी। कहा तूने यह अच्छा नहीं किया। अंजाम भुगतना पड़ेगा। चिंता न करो, रुक जाओ बस। एक-एक को गोली मारेंगे। आरोप है, कि घटना में उनके भतीजे को चोट आ है।
आरोपियों ने घेरकर मारपीट कर पथराव किया
कल्याणपुर आवास विकास निवासी शैलेंद्र सिंह के अनुसार वह भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हैं। बताया कि वह कल्याणपुर में निजी वाहन से शादी समारोह में जा रहे थे। तभी आवास विकास गली नंबर तीन के पास गाड़ी खड़ी करने चले तुरंत अमित राठौर, आयुष शुक्ला, मोनू पंडित, सुमित सरोज पूर्व मंडल अध्यक्ष, रामलाल समेत कई लोगों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी। इसके बाद वह चौकी गए तो इंचार्ज ने तबियत खराब की बात कहकर दूसरे दिन आने के लिए बोला। जब वह बाद में गए तो इससे पहले आरोपियों को भनक लग गई। आरोपियों ने उन पर पत्थर चला दिए और जमकर मारपीट की। आरोप है, कि उनके बड़े भाई अमरीकी सिंह के सिर पर डंडा मारा और तलवार निकाल लाया और उनक चेन छीन ली। सूचना पर पहुंचे सिपाही के सामने बेटे की बुलेट तोड़फोड़ दी। इस पर उन्होंने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
