Bareilly: अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की 5 करोड़ 29 लाख की संपत्ति कुर्क
बदायूं की जेल में बंद है सद्दाम, जमानत पर बाहर आया लल्ला गद्दी
बरेली, अमृत विचार। बरेली, अमृत विचार। माफिया अशरफ के साले गैंगस्टर अब्दुल समद उर्फ सद्दाम और उसके सहयोगी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी के अवैध कमाई से खरीदी गई हरुनगला स्थित तीन बीघा जमीन को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार को कुर्क कर दिया। जिसकी कीमत करीब 5.30 करोड़ है। मौजूदा समय में सद्दाम बदायूं की जेल में बंद है। जबकि, गैंगस्टर लल्ला गद्दी हाल ही में जमानत पर छूट कर बाहर आया है। पुलिस -प्रशासन की टीमें इन दोनों गैंगस्टरों के करीबियों की भी संपत्ति खंगाल रही हैं। जिसके बाद उन सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।

डीएम रविंद्र कुमार ने 15 दिन में संपत्ति कुर्क करने का आदेश एसडीएम सदर को दिया था। सदर तहसील की टीम ने सोमवार को ही दोनों को कुर्की का नोटिस तामील करा दिया था। जारी आदेश के अनुसार सद्दाम व लल्ला गद्दी की हरूनगला स्थित भूमि गाटा संख्या 530 व 531 रकबा 1.580 हेक्टेयर में से 1/10 भाग करीब तीन बीघा भूमि को गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा (14) 1 के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया। इसकी अनुमानित कीमत 5,29,44,360 रुपये है।

यह कार्रवाई एसएसपी अनुराग आर्य की रिपोर्ट पर डीएम ने कुर्की का आदेश देकर कराया है। सद्दाम ने बरेली में डेरा डालने के बाद अपनी एक टीम तैयार की। जिसमें मुख्य रुप से लल्ला गद्दी शामिल था। लल्ला गद्दी के इशारे पर सद्दाम ने हरूनगला की जमीन में निवेश किया। पुलिस की छानबीन में मामला खुला तो एक के बाद एक परते खुलती चली गई। लल्ला गद्दी ने इलियास और जाहिद के नाम पर हरूनगला स्थित जमीन का इकरारनामा कराया। सद्दाम और लल्ला गद्दी खुद के फंसने के डर से जमीन इलियास और जाहिद के नाम पर एग्रीमेंट कराया। पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद जब गिरोह के गुर्गों की जमीन और खातों की जानकारी खंगाली तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। सद्दाम पर नौ और लल्ला पर कुल चार आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

अशरफ को जेल में पहुंचाई जाती थी बिरयानी
माफिया अशरफ जिस दिन बरेली की जिला जेल में भेजा गया। उसके अगले ही दिन साला सद्दाम बरेली आया और खुशबू एंक्लेव में अपना ठिकाना बनाया। यहीं रहकर स्थानीय लोगों के दम पर एक गिरोह तैयार किया। इस दौरान अशरफ को जेल में सारी सुविधा मुहैया कराई। साथ ही प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के पहले सभी शूटर से लेकर माफिया अतीक अहमद के बेटे से अशरफ की जेल में ही मुलाकात कराई। इस दौरान लल्ला गद्दी से लेकर अन्य लोग अशरफ के खाने के लिए बिरयानी से लेकर अन्य खाद्य पदार्थ पहुंचाते रहे। इस काम में जेल कर्मियों ने भी अशरफ से लेकर उसके गुर्गों ने पूरा साथ दिया। विवेचना में यह तथ्य सामने आए कि लल्ला गद्दी स्थानीय होने के नाते अशरफ के सहारे शहर में अपनी राजनीति चमकाना चाहता था।
जमीन पर प्लाटिंग की हो रही थी तैयारी, पहले ही हुआ कुर्क
बता दें कि गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी इस तीन बीघा जमीन पर प्लाटिंग करने की तैयारी कर रहे थे। जिसके लिए वहां पर प्लाटों को भी विभाजित किया जा चुका था। लेकिन, विवेचना में मामला साफ होता गया। जिसमें पता चला कि सद्दाम और लल्ला गद्दी के बैंक खाते से लाखों रुपयों का लेन-देन हुआ है। साथ ही इन्ही लोगों के बैंक खाते से अन्य को भी रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। पुलिस-प्रशासन की टीम ने मंगलवार को ढ़ोल-नगाड़े बजवाकर दोनों की संपत्ति कुर्क कर दी। साथ ही मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद इलियास समेत मोहम्मद राशिद की संलिप्तता सामने आई है। इन सभी की संपत्ति चिन्हित की जा रही है। जिसके बाद गैंगस्टर लगाते हुए संपत्ति कुर्क की जाएगी। इस मौके पर सीओ हाइवे, बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी अभिषेक सिंह, बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे समेत अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।
करीबियों को भी चिन्हित कर रही पुलिस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि माफिया अशरफ के जेल में बंद रहने के दौरान उसे सुविधा मुहैया कराने वाले उसके साले सद्दाम और लल्ला गद्दी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विवेचना के दौरान गैंगस्टर सद्दाम और लल्ला गद्दी के अवैध कमाई से खरीदी गई तीन बीघा जमीन सामने आई। जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई है। साथ ही इनके करीबियों की भी संपत्ति चिन्हित की जा रही है। जल्द ही गैंगस्टर एक्ट के तहत उन सभी की संपत्ति भी कुर्क की जाएगी। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- रोहिलखंड कैनल क्लब द्वारा बरेली में डॉग शो का आयोजन: कानपुर के 'सुल्तान' ने पाया प्रथम स्थान, जिले का नाम किया रौशन
