लखीमपुर खीरी: 12 साल के घरेलू नौकर की संदिग्ध हालात में मौत, शव रखकर हंगामा
मोर्चरी से किशोर का शव उठाकर सड़क जाम करने की कोशिश, पुलिस ने खदेड़ा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर में एक मकान पर अपने चचेरे भाई के साथ घरेलू काम कर रहे 12 साल के किशोर की सोमवार की शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रख दिया। मंगलवार को मोर्चरी पहुंचे परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ शव डीसी रोड पर ले आए और शव सड़क पर रख जाम लगाने की कोशिश करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला बिगड़ते देख पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया और परिजनों से शव छीनकर पोस्टमार्टम पहुंची। परिजन मृतक के चचेरे भाई और मालिक पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
शहर की पंजाबी कॉलोनी निवासी सुरेंद्र तोलानी के घर पर करीब चार महीने से थाना भीरा के ग्राम गोंधिया निवासी विजय पाल का 12 वर्षीय पुत्र दीपक घरेलू काम करता था। दीपक के साथ ही उसका चचेरा भाई नीरज भी था। सोमवार की शाम करीब पांच बजे दीपक का घर में ऊपरी हिस्से में बने कमरे में शव कुंडे से लटका देखा गया। चचेरे नीरज ने दीपक के परिजनों को इसकी सूचना दी। मालिक सुरेंद्र तोलानी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव उतरवाकर मोर्चरी में रखवा दिया था। मंगलवार की सुबह मृतक दीपक के परिजन मोरचरी पहुंचे और नीरज और मकान मालिक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने मोर्चरी से जबरन शव उठा लाए और डीसी मार्ग स्थित महिला थाने के निकट रखकर प्रदर्शन करने की कोशिश करने लगे।
जानकारी होने पर शहर कोतवाल अंबर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझाते हुए दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही, लेकिन परिजन तत्काल गिरफ्तारी और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। मामला गंभीर होते देख पुलिस हरकत में आई और सड़क पर डंडे फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया।
भीड़ के छंटते ही पुलिस ने परिजनों से शव छीन लिया और उसे लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने तीन डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शव परिवार वालों को सौंप दिया।
