Barabanki accident : हादसो में दो युवकों की मौत, दरोगा समेत आठ लोग घायल
Barabanki: Amrit Vichaar : जिले में अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दरोगा समेत आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक को छोड़ कर बाकी को जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
देवां प्रतिनिधि के अनुसार कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़हापुर निवासी रवि चौहान 35 पुत्र अंबिका प्रसाद सोमवार की रात को बाइक से घर लौट रहा था। देवा कोतवाली क्षेत्र में माती गांव के पास कोई वाहन चालक युवक की बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल रवि को मौके पर जुटी भीड़ ने एम्बुलेस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान देर रात रवि की मौत हो गई।
फतेहपुर प्रतिनिधि के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना के नगर पंचायत बेलहरा के रहने वाले शुभम सोनी व अतुल सोनी मोबाइल व मेडिकल स्टोर संचालक हैं। सोमवार देर रात दोनों भाई दुकान बंद कर फतेहपुर स्थित अपने दूसरे घर मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव व सांई डिग्री कॉलेज के बीच बाइक की पहिया पंक्चर हो गई जिससे अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे खड़ी आलू लदी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। टक्कर में दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया, जहां उपचार के दौरान शुभम ने दम तोड़ दिया।
रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के कुशफर गांव निवासी सचिन अपने पिता हंसराज व चाचा कंसराज को बाइक से रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। वहीं एसएसआई मनोज सैनी अपनी कार से कमरे पर जा रहे थे। सचिन के मुताबिक दारोगा आगे व वह बाइक से पीछे जा रहा था। स्टेशन जाने वाले मार्ग पर बाइक की कार से टक्कर हो गई। बाइक सवार तीनों लोग कार की टक्कर से गिरकर घायल हो गए। हंसराज, कंसराज व सचिन को दरोगा ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हंसराज व कंसराज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों का पैर टूटा है। इसी क्रम में थाना दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम बेलहरी की 35 वर्षीय गुड्डी पत्नी महेश अपने भतीजे के साथ बाइक से कोटवाधाम दर्शन को जा रही थी। विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में गुड्डी गंभीर घायल हो गई। उसे संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है।
एक अन्य घटना में अमेठी जिला थाना तिलोई फुला निवासी संतोष जायसवाल अपने परिवार के साथ कार से रामसनेहीघाट के सधनीपुरवा गांव में एक शादी समारोह में जा रहे थे। तभी भीखरपुर पुल पास सामने से आ रहे बाइक सवार धर्मेंद्र निवासी देवीगंज की कार से टक्कर हो गई। टक्कर में धर्मेन्द्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। कार का शीशा टूटने की वजह से कार सवार संतोष व राकेश जायसवाल को भी काफी चोट आई। तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर लाया गया। जहां हालत ज्यादा गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें- Bahraich News : आवारा कुत्तों के हमले में छह घायल, जिला अस्पताल भर्ती
