Raebareli News : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Raebareli, Amrit Vichar. मंगलवार देर रात बांदा-लखनऊ हाईवे पर स्थित गेगासों गंगापुल पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बाइक पर सवार दोनो युवको ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गंगा पुल पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम को हटवाया।

 महाशिवरात्रि को लेकर बसों और निजी वाहनों से लोग गंगाजल लेने के लिए गेगासो गंगा घाट पहुंच रहे हैं। बांदा चित्रकूट फतेहपुर से श्रद्धालु बाराबंकी लोधेश्वर बाबा के मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं। इसी को लेकर हाईवे पर ट्रैफिक अधिक हो गया। देर रात लखनऊ नंबर की बाइक पर दो युवक सवार होकर कहीं जा रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही सांस थम गई। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। सरेनी कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि घटना देर रात की है। घटना क्षेत्र फतेहपुर जिला के अंतर्गत आता है। पोस्टमार्टम फतेहपुर में ही होगा। मृतकों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

यह भी पढ़ें-Lucknow News : दुष्कर्म के आरोपी ने कोतवाली में किया सर्मपण, गया जेल

संबंधित समाचार