Lucknow News : दुष्कर्म के आरोपी ने कोतवाली में किया सर्मपण, गया जेल
Amrit Vichar, Lucknow : दुष्कर्म के आरोप में करीब 6 माह से फरार आरोपी ने पुलिस के दबाव में आकर मंगलवार को वजीरगंज कोतवाली में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने 28 अगस्त 2024 को वजीरगंज कोतवाली में दुष्कर्म समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पीड़िता का आरोप था कि मोहम्मद नावेद ने उसे पहले शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। उसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी की। दबाव बनता देख आरोपी ने मंगलवार को कोतवाली में सर्मपण कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मूल रूप से कानपुर नगर निवासी नावेद उन्नाव के गंगाघाट शुक्लागंज में रहता है।
यौन शोषण में आरोपी गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपी को हुसैनगंज पुलिस ने शाहजहांपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब दो माह से फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर हुसैनगंज रामकुमार गुप्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने सिंजई शाहजहांपुर निवासी बंटी कश्यप के खिलाफ 27 दिसंबर 2024 को कोर्ट के आदेश पर हुसैनगंज कोतवाली में दुष्कर्म, गाली गलौज और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पीड़िता ने बताया था कि दो साल पहले उनकी बंटी कश्यप से जान-पहचान हुई थी। शादी का झांसा देकर बंटी ने उसका यौन शोषण किया। यही नहीं 20 हजार रुपये ऐंठ लिए। कुछ वक्त गुजर जाने के बाद जब युवती ने बंटी से शादी की बात कही तो आरोपी शादी से मुकर गया और फोन पर उनके साथ गाली-गलौज की थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी बंटी पूर्व में भी शाहजहांपुर से वाहन चोरी में जेल गया है।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : राजधानी में नवजात शिशुओं के सौदागर : सरगना व डॉक्टर समेत 6 लोग गिरफ्तार
