बरेली: जंक्शन पर डेयरी स्टॉल लगाने वाली महिला से 1.60 लाख की ठगी, ठेकेदार पर FIR
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर डेयरी का स्टाल लगाने वाली महिला से ठेकेदार ने 1 लाख 60 हजार रुपये हड़प लिए और विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर थाना सुभाषनगर पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ली है।
सुभाषनगर क्षेत्र के होली चौक के पास रहने वाली किरन ने बताया कि वह बरेली जंक्शन के पास एक व्यापारी का स्टाल किराये पर लगाती थीं। आरोप है कि किराए के नाम पर उससे एक लाख 60 हजार की पगड़ी वसूली गई और रोजाना 15 सौ रुपये किराये के लिए जाते थे। इसके अलावा स्टॉल पर काम करने वाले सात मजदूरों का भुगतान भी उसी से करवाया जा रहा था। जब उन्होंने स्टॉल के कागज मांगे तो ठेकेदार ने बहाना बनाया और उसपर ही 75 हजार रुपये के कर्ज का झूठा आरोप लगा दिया।
मई 2024 में उसके पति की मृत्यु के बाद आरोपी ने मौके का फायदा उठाना शुरू कर दिया और वह अक्सर रात 11 बजे के बाद किराया वसूलने के बहाने आने लगा। आरोप है कि व्यवसायी ने जबरन उसका हाथ पकड़ा और उसे अपने संपर्क में रहने के लिए मजबूर करने की कोशिश की और विरोध करने पर स्टॉल पर कब्जा कर लिया और स्टॉल में रखा 50 हजार रुपये से अधिक का सामान भी जब्त कर लिया गया।
जब उन्होंने स्टॉल के नए ठेकेदार से मदद मांगी, तो उसे मना कर दिया और कहा कि पुराने ठेकेदार ने आदेश दिया है कि उसे स्टॉल न दिया जाए। थाना सुभाषनगर पुलिस ने स्टॉल के पूर्व ठेकेदार राजेश गोस्वमी, बिजनेस यादव समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सितारगंज फोरलेन प्रोजेक्ट की रफ्तार सुस्त, भूमि अधिग्रहण और मिट्टी की कमी बनी समस्या
