संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए उमड़े शिव भक्त

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार। देश भर में जहां शिवालयों पर शिव भक्त जलाभिषेक के लिए उमड़ रहे हैं, वहीं संभल में प्रशासन द्वारा मुस्लिम आबादी के बीच 46 साल से बंद विश्व मंदिर को फिर से खुलवाया गया था, वहां भी जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का तांता लग गया है।

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया, तो इसी दौरान घरों के बीच एक मंदिर नजर आया, जिस पर ताले लटके थे। पता चला कि 1978 के सांप्रदायिक दंगे के बाद इस खग्गू सराय इलाके से हिंदू पलायन कर गए थे और फिर मंदिर को बंद कर दिया गया था। प्रशासन ने इस मंदिर को फिर से खुलवाकर पूजा-अर्चना शुरू कराई।

इसी के चलते बुधवार को 46 साल बाद शिवरात्रि के दिन इस मंदिर पर 'बम बम भोले' की गूंज सुनाई दी और शिव भक्त जलाभिषेक करते नजर आए। मुस्लिम आबादी के बीच स्थित इस शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के आने और जाने के लिए अलग रास्ता निर्धारित किया गया है, जहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा : अब तक 29 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, आरोपी उच्च न्यायालय का करेंगे रुख

संबंधित समाचार