Kanpur में आई मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त की टीम, देखी सेंट्रल तक मेट्रो संचालन की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो की यात्री सेवा शुरू करने से पहले मंगलवार को मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की चार सदस्यीय टीम तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से शहर आई। पहले दिन टीम ने मोतीझील से चुन्नीगंज के बीच एलिवेटेड रैम्प के बाद  चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक टनल और स्टेशनों का निरीक्षण किया। दो दिन के निरीक्षण में टीम मेट्रो ट्रैक, स्टेशनों, टनल, रिसीविंग सब-स्टेशन, मेट्रो परिसरों और ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों और व्यवस्था का जायजा लेगी।

पहले दिन के निरीक्षण में यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी  मौजूद रहे। यूपीएमआरसी के उप महाप्रबंधक (जनसंपर्क विभाग) पंचानन मिश्रा ने बताया कि कानपुर सेंट्रल तक यात्री सेवाएं आरंभ करने के लिए मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त जल्दी ही कानपुर मेट्रो का दौरा करेंगे। उनके निरीक्षण और मूल्यांकन के बाद यात्री सेवाओं के विस्तार के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। अभी कानपुर मेट्रो का परिचालन आईआईटी से मोतीझील तक हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डीएम ने सीएसए की तीन योजनाओं का किया औचक निरीक्षण, खामियों पर जताई नाराजगी, सुधार के निर्देश

 

संबंधित समाचार