कासगंज : आंगनबाड़ी भर्ती में दलाल सक्रिय, प्रशासन ने अभ्यार्थियों से की अपील
किसी भी समस्या पर बाल विकास विभाग और सीडीओ से कर सकते हैं संपर्क
कासगंज, अमृत विचार। बाल विकास एंव बाल पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी भर्ती में दलाल सक्रिय हो गए हैं। कार्यालय के दलालों द्वारा वसूली का खेल चल रहा है। प्रशासन के पास भी इसकी शिकायतें पहुंच रही है। ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों ने अभ्यार्थियों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है।
मुख्य विकास अधिकारी सचिन सिंह ने बताया बाल विकास और पुष्टाहार विभाग में 295 आंगनबाड़ी के रिक्त पदो की भर्ती पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। इसमें आवेदिकाओ के इंटर मीडिएट,स्नातक के प्राप्त अंको के आधार पर चयन की कार्रवाई हो रही है। बीपीएल, विधवा, तलाकशुदा को नियमानुसार प्राथमिकता दी जा रही है। पहले चरण में ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त सूची के अनुसार चयनित एंव प्रथम वरीयता वाले अभ्यार्थियों के अंकपत्र सत्यापान के लिए विकास भवन बुलाया जा रहा है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है। अभ्यार्थी किसी के बहकावे में न आए। मेरिट के अनुसार चयन होना है। किसी दलाल के चक्कर में न आए। अगर किसी अभ्यार्थी को समस्या है, तो वह खुद मेरे पास आकर या बाल विकास, पुष्टाहार विभाग में जाकर शिकायत कर सकता है। पारदर्शिता के साथ आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएंगा।
ये भी पढ़ें - कासगंज : पांच नामजद सहित आधा दर्जन लोगों ने दलितो को लाठी डंडो और बेल्टो से पीटा, मामला दर्ज
