रामपुर : सीएचसी में नवजात की मौत, लापरवाही बरतने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

स्टॉफ के प्रति परिजनों में रोष, अधिकारियों से करेंगे शिकायत

टांडा, अमृत विचार। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही बरतने के साथ ही सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। सीएचसी स्टॉफ के रवैये से पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त है। उन्होंने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।

क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मी नगर निवासी सुखदेव सिंह ने अपनी पुत्री नीतू सिंह का विवाह चार वर्ष पूर्व गांव रतनपुर जिला ऊधमसिंह नगर निवासी विजय के साथ किया था। जिससे उसके दो साल की एक बेटी है। नीतू पति से मतभेद के चलते एक माह से अपने मायके में रह रही है और वह गर्भवती थी। मंगलवार दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर सुखदेव सिंह अपनी बेटी नीतू को प्रसव के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहां ऑपरेशन से स्वस्थ शिशु पैदा हुआ। सीएचसी स्टॉफ द्वारा देखरेख के अभाव एवं लापरवाही के चलते नवजात की हालत बिगड़ गई और देर रात को उसकी मौत हो गई। जिससे परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने चिकित्सकों सहित स्टॉफ नर्स पर उपचार एवं देखरेख में जानबूझकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोष जताया। परिजनों का कहना है कि स्टॉफ द्वारा सुविधा शुल्क की भी मांग की गई थी। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक सतवीर सिंह ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि नवजात शिशु स्वास्थ्य पैदा हुआ था। डॉ. सबीहा नाज ने शिशु को उसकी मां को दिया था बच्चे ने दूध भी पिया था रात 1 बजे उसकी मौत हो गई। बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया जिसके कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉ. सबीहा नाज ने बताया कि बच्चा स्वस्थ्य पैदा हुआ था और उन्होंने उसकी मां को सौंप दिया था। रात में क्या हुआ कि बच्चे की मौत हो गई उनकी जानकारी में नहीं है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : पत्नी से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने आकर किया आत्महत्या का प्रयास

संबंधित समाचार