संभल : जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के खिलाफ हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन
कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कोतवाली पहुंचे, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा
संभल, अमृत विचार। सनातन सेवक संघ और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जामा मस्जिद की रंगाई पुताई की अनुमति मांगे जाने के विरोध में बुधवार को रात पैदल मार्च निकाला। कोतवाली पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें जामा मस्जिद की रंगाई पुताई एवं साफ सफाई की अनुमति नहीं दिए जाने की मांग की। चेताया कि रंगाई पुताई की गई तो एएसआई के विरोध में आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।
बुधवार को रात सनातन सेवक संघ और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता शंकर इंटर कॉलेज चौराहा पर इकट्ठा हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। वहां प्रदर्शन करने के बाद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सीओ अनुज कुमार चौधरी को सौंपा। जिसमें कहा कि जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। अब जामा मस्जिद में रंगाई पुताई के माध्यम से साक्ष्य सबूत मिटाने का प्रयास हो रहा है। जामा मस्जिद की रंगाई पुताई एवं सफाई के लिए अनुमति मांगी गई है। कहा कि जामा मस्जिद एएसआई के संरक्षण में है। यह किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है। कमेटी अपनी मर्जी चलाना चाह रही है। इस मामले में सरकार पैरवी करे और रंगाई पुताई एवं सफाई की अनुमति न दी जाए। चेतावनी दी कि यदि किसी प्रकार की रंगाई पुताई एवं साफ सफाई की गई तो हिंदू समाज विरोध करेगा। एएसआई के विरोध में आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आलोक भारती, मुकेश शर्मा, सजन श्रीमाली, श्याम सिंह पंवार, धीरज, पप्पू, अनिकेत, गोपी चंद, राकेश वार्ष्णेय, सोनू, सतीश, राजकुमार, आदेश आदि रहे।
ये भी पढ़ें - संभल: हरिहर मंदिर में जल अभिषेक के लिए जा रहे शिव सैनिकों को पुलिस ने रोका, तनातनी का माहौल
