Panki Power Plant: कानपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को भरपूर मिलेगी बिजली; गर्मी में कुछ इस तरह का है प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर नगर व आसपास के जिलों के अलावा प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को इस बार गर्मी के मौसम में बिजली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पनकी पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट को ट्रायल में लगातार 87 घंटे तक चलाकर 580 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन कर दिखाया गया। 

इस दौरान यूनिट से 666 मेगावाट का औसत भार प्राप्त हुआ। पनकी में 6700 करोड़ रुपये से पॉवर प्लांट का निर्माण किया गया है। 21 फरवरी को पहली बार 660 मेगावाट बिजली उत्पादन का सफल ट्रायल किया जा चुका है।  

मुख्य महाप्रबंधक गोविंद कुमार मिश्र ने बताया कि तकनीकी बारीकियों व न्यूनतम तेल खपत के दृष्टिगत इकाई को पूर्ण भार 660 मेगावाट पर 72 घंटे चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अनवरत 87 घंटे संचालन कर 666 मेगावाट औसत भार के साथ 580 लाख यूनिट विद्युत का उत्पादन किया गया। 

इससे वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मुख्य महाप्रबंधक ने इस सफलता के लिए उत्पादन निगम के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक डॉ. रूपेश कुमार व भेल के परियोजना निदेशक जेके सिंह व निर्माण प्रबंधक वीरेंद्र सिंह का आभार जताया है।  

पनकी पॉवर प्लांट का इतिहास 

पनकी पावर हाउस में प्रथम स्टेज का काम वर्ष 1967 में शुरू हुआ था। क्षमता 32 मेगावाट थी। वर्ष 1977 में यहां 110 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हुआ। प्लांट का संचालन वर्ष 2016 में बंद हो गया। वर्ष 2018 में दोबारा चालू करने की कवायद हुई। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पनकी पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट की नई यूनिट की आधारशिला रखी। जनवरी 2022 में काम पूरा होना था। लेकिन कोरोना की वजह से देरी हुई।  

1545 मेगावाट बिजली का अब जिले में हो रहा उत्पादन 

घाटमपुर पावर प्लांट नेयवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन इंडिया और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम का संयुक्त उपक्रम है। दोनों कंपनियों ने प्लांट की स्थापना और संचालन के लिए उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) का गठन किया है। 

यहां 660- 660 मेगावॉट क्षमता की अलग-अलग तीन यूनिटें स्थापित की गई हैं, इनमें पहली यूनिट में 660 मेगावाट बिजली उत्पादन दिसंबर 2024 में शुरू हो चुका है। दूसरी यूनिट में विद्युत उत्पादन संबंधी जरूरी परीक्षण चल रहे हैं। बिल्हौर तहसील के नदिहा खुर्द में स्थापित सोलर पॉवर प्लांट से 225 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। अब पनकी में 660 मेगावाट यूनिट का संचालन होने से जिले में 1545 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में प्रिंटिंग प्रेस कार्यालय धधका: आग लगने से मची अफरातफरी, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं

संबंधित समाचार