Kanpur: बॉक्स पर लिखा- 'सावधान, बिजली लाइन चालू है', केबिल का कनेक्शन ही नहीं किया, ठेकेदार की लापरवाही आई सामने

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सावधान, बिजली लाइन चालू है, बाक्स पर तो लिख दिया लेकिन बाक्स से केबिल का कनेक्शन ही नहीं किया। इससे ये लाइन लगभग तीन माह से इसी प्रकार शो पीस बनकर रह गई है। भूमिगत केबिल डालने वाले ठेकेदार ने केबिल डालने में किसी मानक को पूरा नहीं किया।

चमनगंज स्थित हलीम प्राइमरी मस्जिद से भन्नाना पुरवा होते हुए चंद्रिका देवी मंदिर चौराहा की ओर कई माह पूर्व भूमिगत केबिल डाली गई। केबिल के लिए की गई खुदाई में ऐसे ही केबिल रखकर मिट्टी से बंद कर दी गई। केबिल डालने के पहले न तो गड्डे में गिट्टी डाली गई और न ही सुरक्षा के मानक पूरे किए। कई माह से केबिल निकालकर छोड़ दी गई है। बाक्स में लगे उपकरण में बिजली आ रही है या नहीं लेकिन बाक्स पर लिखा है कि लाइन चालू है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: गर्मी ने दी दस्तक, बूढ़े पंपिंग स्टेशन से मीरपुर प्यासा, फेथफुलगंज में स्वीकृति मिलने के बाद भी नहीं डाल रहे सीवर लाइन

 

संबंधित समाचार