जानिए कौन सीनियर आईपीएस अफसर आशीष गुप्ता? रिटारमेंट से दो साल पहले मांगा वीआरएस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आईपीएस कैडर के वरिष्ठतम अधिकारी डीजी रूल्स ऐंड मैनुअल्स आशीष गुप्ता ने अपने रिटायरमेंट से 22 महीना पहले सरकार से वीआरएस की मांग की है। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आशीष गुप्ता का कार्यकाल खत्म होने में अभी करीब दो साल का वक्त बाकी है। 

आशीष गुप्ता 1989 बैच के आईपीएएस अधिकारी हैं। उनकी गिनती यूपी के सीनयर अफसरों में होती है। वह मूल रूप से  लखनऊ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। इसके बाद एमबीए की भी पढ़ाई की। आशीष गुप्ता केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के समय आतंकवद निरोधक आईटी विंग नेटग्रिड के सीईओ रह चुके हैं। इसके बाद उनको बीएसएफ का अतिरिक्त महानिदेशक बनाया गया था।

IPS आशीष गुप्ता ने क्यों मांग वीआरएस?

साल 2022 दिसंबर में आईपीएस आशीष गुप्ता को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी वापस बुलाया गया था लेकिन अब तक उनको वेटिंग में रखा गया था। जून 2023 में उनको डीजी रूल्स और मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सूत्रों की मानें तो लंबे इंतजार और मौजूदा तैनाती से असंतोष के चलते उन्होंने वीआरएस की मांग की है। अभी उनकी यहीं तैनाती है। चर्चा है कि उन्होंने वीआरएस के लिए तीन महीने का नोटिस दिया है।

पत्नी भी हैं आईपीएस

आईपीएस आशीष गुप्ता की पत्नी तिलोतमा वर्मा भी यूपी कैडर की 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय में उनकी डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनाती हुई है। नवंबर 2025 में तिलोतमा वर्मा भी रिटायर हो रही हैं। बता दें कि इससे पहले आईपीएस असीम अरुण भी वीआरएस ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का आरोप: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भावनाओं से किया गया खिलवाड़

 

संबंधित समाचार