Bareilly: 2 साल पहले गायब हुईं 28 फाइलें तलाश करेगी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला
बरेली, अमृत विचार : सर्दियों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की आपूर्ति के भुगतान की नगर निगम से गायब हुई 28 फाइलों की तलाश अब पुलिस करेगी। करीब दो साल पुराना यह मामला अब तक दबा पड़ा था। हाल ही में ठेकेदार की ओर से शिकायतों के बाद शासन ने रिपोर्ट मांगी तो नगर निगम के एक बाबू की ओर से आननफानन फाइलें गायब करने के आरोप में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई।
कुर्मांचल नगर निवासी ठेकेदार अमित कुमार अग्रवाल ने 2023-24 में नगर निगम को लकड़ी की आपूर्ति की थी। भुगतान का समय आया तो नगर निगम के निर्माण विभाग ने टालमटोल शुरू कर दी। आरोप है कि तत्कालीन एक्सईएन ने कमीशन के चक्कर में भुगतान रोक दिया। इसकी शिकायत आईजीआरएस पर की गई जिसके बाद नगर निगम से भुगतान संबंधी 28 फाइलें गायब हो गई। इसके बाद लंबे समय मामला दबा रहा। हाल ही में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था।
निर्माण विभाग के बाबू मोहर सिंह की ओर से बृहस्पतिवार को फाइलें गायब करने के आरोप में कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि तहरीर पर निर्माण विभाग की गुम हुई फाइलों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोप थे एक्सइन पर, एफआईआर अज्ञात पर
बरेली: लकड़ी की आपूर्ति निर्माण विभाग के वर्क ऑर्डर पर की गई थी। मौखिक आदेश पर भी फर्म से कुछ लकड़ी की आपूर्ति करा ली गई। फर्म ने बिल लगाकर भुगतान के लिए आवेदन किया तो फाइलें गुम हो जाने का बहाना बनाया जाने लगा। इस बीच तत्कालीन एक्सईएन पर फाइले लेकर ट्रांसफर पर चले जाने का आरोप लगा। चीफ इंजीनियर ने उनसे जवाब भी मांगा था लेकिन उन्होंने अपने पास फाइल होने से इन्कार कर दिया। अब इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
...तो नगर निगम पर दर्ज होती एफआईआर
हाल ही में नगर आयुक्त ने प्रकरण को गंभीरता से लिया तो निर्माण विभाग के इंजीनियर और बाबू सक्रिय हुए। दरअसल आशंका थी कि इस मामले में वे रिपोर्ट दर्ज नहीं कराएंगे तो ठेकेदार नगर निगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा देगा। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद शासन को भी जवाब देना था, इसलिए इससे पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराकर निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने फिलहाल मामले को अज्ञात की ओर मोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- House Tax: बरेली में 400 बड़े बकायादारों के बैंक खाते होंगे सीज, जारी किए जा रहे नोटिस, जानें वजह
