Bareilly: नगर निगम नई बिल्डिंग...एजेंसी पर इस बार भारी जुर्माना लगाने की तैयारी
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त के साथ रिपोर्ट पर किया मंथन
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम की नई बिल्डिंग की जांच रिपोर्ट आने के बाद इसका निर्माण करा रही एजेंसी पर एक बार फिर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने जांच समिति के अध्यक्ष अपर नगर आयुक्त को बुलाकर रिपोर्ट के बिंदुओं पर बातचीत की। शनिवार को रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी जा सकती है।
नगर निगम की नई बिल्डिंग की जांच पूरी होने के बाद नगर निगम के अफसर अब आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहे है। दो दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी के भवन खंड, पावर कॉरपोरेशन, अग्निशमन और स्मार्ट सिटी कंपनी ने बिल्डिंग की जांच कर अपनी रिपोर्ट नगर निगम के अधिकारियों को सौंपी थी। अब इसके आधार अधिकारी एजेंसी पर मोटा जुर्माना लगाने की तैयारी में है। बता दें कि 18 करोड़ की लागत से बनी बिल्डिंग का निर्माण दो साल देरी के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट पर जल्द ही कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
18 करोड़ की बिल्डिंग में नहीं फायर सिक्योरिटी
बताया जा रहा है कि अग्निशमन विभाग की ओर से दी गई रिपोर्ट में फायर सिक्योरिटी के मामले में गंभीर लापरवाही का उल्लेख किया गया है। बिल्डिंग में पहले तल को छोड़कर बाकी किसी तल पर अग्निशमन यंत्र नहीं लगाए गए हैं। बिल्डिंग के सिर्फ बाहरी क्षेत्र में आग बुझाने के इंतजाम किए गए हैं, वह भी कुछ दिन पहले ही। फायर प्रोटेक्टिव सिस्टम लगा ही नहीं है। कुछ जगह सेंसर और अग्निशमन यंत्र लगाए बगैर ऐसे ही छोड़ दिए गए हैं।
