मौत को मात देकर चमोली के माणा गांव से निकले नैनीताल के दो भाई
अमृत विचार, हल्द्वानी। चमोली जिले के माणा गांव में शुक्रवार की सुबह बजे बर्फ का पहाड़ टूटने से 55 लोग बर्फ में फंस गए थे। जिसमें नैनीताल जिले के दो भाई भी थे। नरेश बिष्ट और दीक्षित बिष्ट दोनों ही नैनीताल जिले के रहने वाले हैं और चमोली के मीणा गांव में नौकरी करते हैं। नरेश बिष्ट के पिता धन सिंह बिष्ट का कहना है, कि उनकी बात शुक्रवार शाम 8 बजे नरेश से हुई तो नरेश ने अपना हाल-चाल उनको बताया। उनका कहना है कि मेरा बेटा और भतीजा दोनों ही ठीक है दोनों ही आर्मी अस्पताल में भर्ती है।
साथ ही नरेश की माता दुर्गा के कहना है, कि हमारा बेटा बिल्कुल ठीक है और भतीजे से भी बात हुई है दोनों ही बिल्कुल ठीक है। नरेश की माता दुर्गा का कहना है कि हमारे ईष्ट देवता के आशीर्वाद से आज हमारे दोनों बच्चे ही बिल्कुल ठीक हैं।
