कानपुर में दोस्तों संग कुंभ नहाने निकले पंजाब के इंजीनियर की मौत: हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे, परिजन बोले- तीन दोस्तों ने की हत्या...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सरसौल में पेट्रोल पंप किनारे बदहवास पड़ा मिला था

कानपुर, अमृत विचार। दोस्तों संग कार से कुंभ नहाने निकला इलेक्ट्रिकल इंजीनियर संदिग्ध परिस्थितियों में बदहवास हालत में महाराजपुर थानाक्षेत्र में हाईवे किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने उन्हें उर्सला अस्पताल में लावारिस में भर्ती कराया जहां पांच दिन बाद दम तोड़ दिया। पुलिस ने कई वाट्सएप ग्रुपों में फोटो वायरल की जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पहचान की। इंजीनियर के पिता और बहन ने दोस्तों पर परिवार को गुमराह करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। 

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर निवासी भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड से एसडीओ से सेवानिवृत्त एमसी ठाकुर का 40 वर्ष पुत्र नवीत ठाकुर पंजाब के डेरावसी में एक प्राइवेट कंपनी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर था। नवीत की बहन रुचिका और उनके ससुर केके शर्मा ने बताया कि 20 फरवरी को वह अपने दोस्त राहुल पांडेय, अमनदीप सिंह, गुरुप्रीत के साथ कार से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए निकले थे। 21 फरवरी की रात उन चारों ने किदवई नगर स्थित होटल रॉयल अर्चित में स्टे किया था।

बहन और उनके ससुर ने आरोप लगाया कि 22 फरवरी की सुबह से नवीत का फोन बंद आने लगा। रात तक वह लोग काफी परेशान रहे लेकिन बात नहीं हो सकी। 23 फरवरी को नवीत का फोन मिला जो दोस्त राहुल ने उठाया। जब नवीत से बात कराने के लिए कहा तो बोला कि वह कुंभ में खो गया है। इस पर उन लोगों ने पंचकुला सेक्टर 23 को इसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। बहन और उनके ससुर का आरोप है कि साथ गए दोस्तों ने गुमराह किया और कुछ भी नहीं बताया। उन लोगों ने अपने स्तर से तलाश शुरू की, लेकिन कुछ भी नहीं पता चल सका।

बहन का आरोप है कि उन लोगों ने होटल में भी जानकारी की जहां तीन दोस्त चेकआउट किए लेकिन भाई बाहर निकलते कैमरे में कैद नहीं हुआ। इधर महाराजपुर पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को बदहवास हालत में एक युवक सरसौल स्थित पेट्रोल पंप हाईवे किनारे पड़ा मिला। डायल 112 ने उसे कांशीराम अस्पताल पहुंचा दिया। यहां उसकी हालत और बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसे उर्सला में लावारिस वार्ड में भर्ती करा दिया। पहचान के लिए महाराजपुर पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा वाट्सएप ग्रुपों में युवक की फोटो वायरल की।

महाराजपुर इंस्पेक्टर संजय पांडेय के अनुसार गुरुवार रात उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार ने महाराजपुर पुलिस से संपर्क किया। बहन रुचिका रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और तीनों दोस्तों पर बार-बार झूठ बोलने और हत्या करने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर के अनुसार परिजन तहरीर देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड खाली करने का अल्टीमेटम; पुलिस ने इस दिन तक का दिया समय...

संबंधित समाचार