संभल : एक बंदर पर उडे़ल दिया तेजाब, दूसरे की चिमटे से फोड़ी आंख
दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
संभल, अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में बंदरों के साथ घिनौना अपराध करने के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियो में आंख में लोहे का चिमटा घुसा लेकर बंदर मकान की छत पर दिख रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में एक बंदर तेजाब से झुलसा दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का कहना है कि कोई व्यक्ति गांव में बंदरों के साथ मानवता की हदें पार कर रहा है। वहीं मामला संज्ञान में आने पर पुलिस जांच में जुटी है। हालांकि अमृत विचार इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
थाना क्षेत्र के एक गांव में परेशान होकर किसी व्यक्ति या महिला ने लोहे का चिमटा उठाकर बंदर के ऊपर फेंक दिया। जिससे चिमटा बंदर की आंख में घुस गया। लेकिन आंख से चिमटा निकालकर व्यक्ति ने बंदर का उपचार नहीं कराया। जिसकी वजह से बंदर दर्द से कराहते हुए आंख में लगा चिमटा लेकर छतों पर घूम रहा है। मकान की छत पर बंदर की आंख में चिमटा लगा देखकर किसी व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बंदर की आंख में चिमटा लगाकर देखकर मारने वाले व्यक्ति की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बंदर कभी अपना मुंह कभी नीचे, कभी ऊपर करते हुए चिमटा निकालने का प्रयास करता है। लेकिन गहरा घुसा होने की वजह से चिमटा बंदर की आंख से नहीं निकल रहा है। दर्द से कराहते हुए बंदर अपना मुंह नीचे की ओर करके थक-हार कर बैठ जाता है। वहीं अपने आप को गांव बारीपुर भमरौआ निवासी टिंकू यादव बताते गांव में किसी व्यक्ति के द्वारा बंदर पर तेजाब फेंकने की बात कहते हुए दूसरा वीडियो भी वायरल किया है। थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि बंदर की आंख में चिमटा घुसा वीडियो संज्ञान में आया है। वायरल वीडियो थाना क्षेत्र के गांव बारीपुर भमरौआ का बताया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं तेजाब से झुलसे बंदर के वायरल वीडियो संज्ञान में नहीं है।
ये भी पढ़ें - संभल हिंसा मामले में अब तक 65 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज, जानें वजह
