बदायूं : स्थानांतरण के बाद नहीं हुए रिलीव, हेड सिपाही का रुपये मांगते वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसएसपी ने थाना कादरचौक किया था स्थानांतरण फिर भी नहीं किया गया रिलीव

ओरछी, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा के जिम्मेदारों की कारगुजारी किसी से छिपी नहीं हैं। एंटी करप्शन की टीम के लगातार कार्रवाई के बाद भी वसूली नहीं थम रही। शनिवार को एक सिपाही का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ। वह एमएफ राजमार्ग किनारे खड़ा है और दावत के नाम पर 1500 रुपये मांगता नजर आ रहा है। वह दूसरे थाने में स्थानांतरित हो चुका है लेकिन चार्ज नहीं छोड़ा है।

फैजगंज बेहटा थाने में तैनात एक हेड सिपाही प्रदीप यादव का 27 फरवरी को स्थानांतरण हो गया था। उन्हें कादरचौक थाने भेजा गया था। इसके बाद भी उन्हें थाने से रिलीव नहीं किया गया है। वायरल वीडियो के अनुसार वह ठेकेदारी लाइसेंस के वेरीफिकेशन के नाम पर आवेदक से 1500 रुपये मांग रहे हैं। उन्होंने आवेदक से प्रधान के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की फोटो कॉपी आदि कागजात मांगे। दोनों में कुछ बात हुई जिसके बाद वह बोला कि वह सभी समझा देंगे। अपना ही बच्चा है दावत करा दो। आवेदक ने कहा कि कहां इतना खर्च होगा तो सिपाही ने कहा कि क्या सभी काम फ्री में करा लोगे। अपना मोबाइल नीचे रखो। आवेदक ने मोबाइल नीचे कर लिया लेकिन वीडियो बनती रही। बताया जा रहा है कि जहां यह वीडियो बनाई गई वहां क्षेत्र के दलाल प्रवृत्ति के लोग अपना धंधा चलाते हैं। इससे पहले भी थाने के जिम्मेदारों की ऑडियो वायरल हो चुकी हैं। वहीं थाने का एक चर्चित सिपाही का बोलबाला रहता है। जो कई साल से थाने में तैनात है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : थाने की चहारदीवारी में घुसी कार, पीआरडी जवान की मौत

संबंधित समाचार