इटावा में सपा नेता शिवपाल यादव बोले- बीजेपी लोगों को बांट रही, बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से लोग परेशान, सरकार नहीं दे रही ध्यान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा है कि विकास या रोजगार के बजाय योगी सरकार राज्य में हिंदू मुस्लिम को बांटने में जुटी हुई है।

शिवपाल ने अपने इटावा में एक निजी समारोह में शामिल होने के बाद शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार राज्य में विकास से जुड़ा हुआ कोई कामकाज नहीं कर रही है, जबकि केवल हिंदू और मुस्लिम को बांटने में ही अपने आप को खपाने में जुटी हुई है। आने वाले वक्त में योगी सरकार की यह कसरत कवायद सरकार के लिए बड़ी मुसीबत बन जाएगी।

उन्होंने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि नगीना सांसद चंद्रशेखर के मथुरा में हमला किया गया है। ऐसे में यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि राज्य में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है। सिर्फ इतना ही नहीं पत्रकार भी लुट रहे हैं, जबकि इन्होंने कहा था कि महिलाएं रात को 12 बजे जेवर पहनकर निकल जाएंगी जबकि पत्रकार ही नहीं सुरक्षित हैं तो महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी।

आरक्षण के मुद्दे पर सपा नेता ने कहा कि आउट सोर्सिंग में पिछड़े और दलितों का कोई आरक्षण लागू नहीं किया है। आउट सोर्सिंग में नौकरी ठेकेदारी पर दे रहे हैं। ठेकेदार पहले एक लाख जमा करा लेता है फिर साढ़े आठ हजार से नौकरी शुरू होती है।

सपा नेता आईपी सिंह के सवाल पर यादव ने कहा कि जिसकी सबसे बड़ी पार्टी होती है जिसके ज्यादा सदस्य होते हैं वहीं विपक्ष का नेता होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सरकार के लोग झूठ बोलते हैं, जनता के लिए कुछ नहीं किया है, सभी संस्थाएं फेल हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का बांटने का काम है, हिंदू मुस्लिम के अलावा कोई काम नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: किशोरी को नशेबाज युवक ने बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार