बांदा में अपहरण करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के चंगुल से युवक को छुड़ाया, बरामद किया ये सामान...
बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र से अपहृत युवक को पुलिस ने शनिवार को आठ घंटे में ही बरामद कर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए मध्य प्रदेश निवासी तीन युवकों काे गिरफ्तार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र की देवल गांव निवासी 24 वर्षीय युवक बबलू का अपहरण गिरवां थाने से कुछ दूर पर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के निकट से किया गया था। घटना में कुछ लोग बबलू को जबरदस्ती एक कार में अपहृत कर ले गए।
जिसका वीडियो वायरल होने से मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद तत्काल टीमों का गठन किया गया और साक्ष्य एकत्र कर घटना का आठ घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए दोपहर को खानपुर गांव के निकट नदी को जाने वाले कच्चे रास्ते से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश थाना क्षेत्र के बगमऊ निवासी लवकेश राजपूत, साहिल राजपूत, क्रीसं राजपूत नामक तीन युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने अपहृत बबलू को उनके चंगुल से मुक्त कराया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त दो कारें, दो पीली धातु की जंजीरे, एक कंगन सफेद धातु सहित नौ स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए। साथ ही घटना का मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की गई।
